{"_id":"6931d9d967b2306722007bbb","slug":"submit-action-plan-in-one-day-dm-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116242-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक दिन में सौंपे कार्ययोजना : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक दिन में सौंपे कार्ययोजना : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते डीएम।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम अश्विनी कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पीएम धन धान्य कृषि योजना की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने विभाग के संबंधित अधिकारियों को छह वर्षीय कार्ययोजना को एक दिन के भीतर तैयार करके उप कृषि निदेशक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला स्तरीय समिति की बैठक में उप कृषि निदेशक सुरेंद्र चंद्र चौधरी ने कृषि संबंधी आंकड़े, मृदा स्वास्थ्य व पीएमडीडीकेवाई की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषि विभाग तथा अन्य संबद्ध विभागों का छह वर्षीय लक्ष्य निर्धारित किया जाना है।
इस पर डीएम ने सभी अधिकारियों को छह वर्षीय कार्ययोजना को तैयार कर एक दिन के भीतर डीडीएजी को उपलब्ध करा दें, जिससे शासन को योजना से संबंधित प्रस्तावों को समय से भेजा जा सके। डीएम ने कहा कि पीएमडीडीकेवाई का प्रभाव तभी दिखेगा, जब सभी विभाग समन्वय स्थापित कर समय से कार्य को पूरा करेंगे। इस मौके पर सीडीओ शाहिद अहमद, डीडीओ रामसमुझ व एलडीएम जुगल किशोर सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला स्तरीय समिति की बैठक में उप कृषि निदेशक सुरेंद्र चंद्र चौधरी ने कृषि संबंधी आंकड़े, मृदा स्वास्थ्य व पीएमडीडीकेवाई की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषि विभाग तथा अन्य संबद्ध विभागों का छह वर्षीय लक्ष्य निर्धारित किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर डीएम ने सभी अधिकारियों को छह वर्षीय कार्ययोजना को तैयार कर एक दिन के भीतर डीडीएजी को उपलब्ध करा दें, जिससे शासन को योजना से संबंधित प्रस्तावों को समय से भेजा जा सके। डीएम ने कहा कि पीएमडीडीकेवाई का प्रभाव तभी दिखेगा, जब सभी विभाग समन्वय स्थापित कर समय से कार्य को पूरा करेंगे। इस मौके पर सीडीओ शाहिद अहमद, डीडीओ रामसमुझ व एलडीएम जुगल किशोर सहित अन्य मौजूद रहे।