{"_id":"614776578ebc3eb4e14d3e84","slug":"tension-in-the-village-in-the-case-of-drowning-of-the-youth-in-the-pond-srawasti-news-lko596313510","type":"story","status":"publish","title_hn":"तालाब में युवक के डूबने के मामले में गांव में तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तालाब में युवक के डूबने के मामले में गांव में तनाव
विज्ञापन

गिलौला (श्रावस्ती)। ददौली गांव में पैसे की वसूली करने गए एक युवक को कुछ लोगों ने दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए युवक तालाब में कूद गया था। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई थी। मामला दो संप्रदायों के बीच होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जहां एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर गिलौला पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ।
गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम दंदौली निवासी राम रसीले पुत्र सहदेव ने अपनी कुछ जमीन गांव के ही बैधू मनिहार के हाथ बेचा था। जिसका कुछ पैसा बकाया रह गया था। जिसे राम रसीले ने कई बार मांगा लेकिन उधारी का पैसा देने के बजाय विपक्षी मारपीट पर आमादा हो रहे थे। इस पर राम रसीले ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उलटा राम रसीले को ही फटकार लगाई थी।
इसके बाद शनिवार को जब राम रसीले अपना बकाया धन मांगने गया तो रुपया देने के बजाय उसे बैधू, सोनू तथा अयूब ने मारने के लिए दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए राम रसीले तालाब में कूद गया था। जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने पीएससी व एनडीआरएफ की मदद से लाश को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बारे में थानाध्यक्ष गिलौला अखिलेश पांडेय बताते हैं कि मृतक के भाई भीमसेन की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम दंदौली निवासी राम रसीले पुत्र सहदेव ने अपनी कुछ जमीन गांव के ही बैधू मनिहार के हाथ बेचा था। जिसका कुछ पैसा बकाया रह गया था। जिसे राम रसीले ने कई बार मांगा लेकिन उधारी का पैसा देने के बजाय विपक्षी मारपीट पर आमादा हो रहे थे। इस पर राम रसीले ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उलटा राम रसीले को ही फटकार लगाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद शनिवार को जब राम रसीले अपना बकाया धन मांगने गया तो रुपया देने के बजाय उसे बैधू, सोनू तथा अयूब ने मारने के लिए दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए राम रसीले तालाब में कूद गया था। जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने पीएससी व एनडीआरएफ की मदद से लाश को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बारे में थानाध्यक्ष गिलौला अखिलेश पांडेय बताते हैं कि मृतक के भाई भीमसेन की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।