श्रावस्ती। राजा वीरेंद्र कांत सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से युवा उत्सव व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
युवा उत्सव व विज्ञान मेले का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अवधेश पांडेय ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक लोकगीत व लोकनृत्यों को बढ़ावा देना है। साथ ही प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है। लोकगीत में जवाहर नवोदय विद्यालय भयापुरवा की टीम प्रथम व एटीएस भयापुरवा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लोकनृत्य में एटीएस भयापुरवा ने बाजी मारी। राजा वीरेंद्र कांत सिंह महाविद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर रही।
विज्ञान मेले में केंद्रीय विद्यालय भिनगा के बच्चों ने ईको लैंप प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। जवाहर नवोदय विद्यालय भयापुरवा के बच्चों ने रडार सिस्टम प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में रजनीश प्रथम, रितिका श्रीवास्तव द्वितीय, मोहिनी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। कविता लेखन में ललिता प्रथम, तौकीर आलम द्वितीय, पेंटिंग में कविता प्रथम, अनीता राणा द्वितीय व सचिन यादव तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. चंद्रभूषण द्विवेदी, कादम्बिनी सिंह, माधवी सिंह, रवि शंकर व रामशंकर मिश्र शामिल रहे। सीडीओ शाहिद अहमद ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए। इस मौके पर कृष्ण स्वरूप मिश्र, माता प्रसाद जायसवाल, रवि कुमार, अतुल कुमार, प्राचार्य अरुण प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।