{"_id":"686c2178bd7437dfe90a6b2a","slug":"the-department-forgot-to-install-poles-and-lay-wires-in-mahru-village-seven-years-ago-shravasti-news-c-104-1-srv1002-112527-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: महरू गांव में सात वर्ष पहले पोल लगाकर तार बिछाना भूला विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: महरू गांव में सात वर्ष पहले पोल लगाकर तार बिछाना भूला विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन

महरू मूर्तिहा गांव में पोल तो लगे नहीं बिछ सके तार।
गिरंट बाजार (श्रावस्ती)। सौभाग्य योजना से भी महरू मुर्तिहा गांव का अंधेरा दूर नहीं हुआ। सात वर्ष पूर्व गांव में लगे विद्युत पोल पर आज तक तार नहीं बिछाया गया। ऐसे में ग्रामीण आज भी मोमबत्ती के सहारे रात बिताने को मजबूर हैं।
गांव का विद्युतीकरण कराने के लिए जिले में पहले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना फिर सौभाग्य योजना का संचालन कराया गया। इसके बावजूद जमुनहा के महरू मुर्तिहा गांव का अंधेरा कायम रहा। यहां सौभाग्य योजना से वर्ष 2018 में विद्युत पोल तो लगाए गए लेकिन उन पर न तो तार बिछाए गए और न एलटी लाइन डाली गई। ऐसे में ग्रामीण मोमबत्ती के सहारे रात बिताने को मजबूर हैं। हालांकि गांव के कुछ संपन्न लोगों ने अपने घरों में सोलर लाइट लगवा ली। जबकि ज्यादातर ग्रामीण आज भी अंधेरा होने से पहले बिस्तर पकड़ने को मजबूर हैं।
ग्रामीण प्रहलाद व ओंकार ने बताया कि बिजली न होने के कारण सूर्यास्त से पूर्व भोजन करने की आदत बन चुकी है। वकील व जयसराम का कहना था कि आज जब सरकार हर घर में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है तब हमारा गांव उस दावे को आइना दिखा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं। ग्रामीण मनीराम का कहना है कि कई बार अधिकारियों से मिल कर शिकायत की गई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। जेई विवेक कुमार कुशवाहा ने बताया कि गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त करने के लिए पत्राचार हो चुका है। अगले चरण में गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त करा दिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव का विद्युतीकरण कराने के लिए जिले में पहले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना फिर सौभाग्य योजना का संचालन कराया गया। इसके बावजूद जमुनहा के महरू मुर्तिहा गांव का अंधेरा कायम रहा। यहां सौभाग्य योजना से वर्ष 2018 में विद्युत पोल तो लगाए गए लेकिन उन पर न तो तार बिछाए गए और न एलटी लाइन डाली गई। ऐसे में ग्रामीण मोमबत्ती के सहारे रात बिताने को मजबूर हैं। हालांकि गांव के कुछ संपन्न लोगों ने अपने घरों में सोलर लाइट लगवा ली। जबकि ज्यादातर ग्रामीण आज भी अंधेरा होने से पहले बिस्तर पकड़ने को मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण प्रहलाद व ओंकार ने बताया कि बिजली न होने के कारण सूर्यास्त से पूर्व भोजन करने की आदत बन चुकी है। वकील व जयसराम का कहना था कि आज जब सरकार हर घर में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है तब हमारा गांव उस दावे को आइना दिखा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं। ग्रामीण मनीराम का कहना है कि कई बार अधिकारियों से मिल कर शिकायत की गई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। जेई विवेक कुमार कुशवाहा ने बताया कि गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त करने के लिए पत्राचार हो चुका है। अगले चरण में गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त करा दिया जाएगा।