{"_id":"686c223da76bedca3d0f9871","slug":"tomatoes-turned-red-chillies-along-with-coriander-also-became-out-of-reach-shravasti-news-c-104-1-srv1002-112541-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: टमाटर हुआ और लाल, धनिया के साथ मिर्च भी हुई पहुंच से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: टमाटर हुआ और लाल, धनिया के साथ मिर्च भी हुई पहुंच से दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन

भिनगा के नई बाजार में सजी सब्जी की दुकान।
श्रावस्ती। तराई में सब्जियों पर मौसम की मार पड़ रही है। चटख धूप व गर्मी से सब्जियों की आवक हो गई है, जिससे कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं लौकी व तरोई जैसी सब्जियां अपने कम दाम की वजह से लोगों को लुभा रही हैं।
सहालग भले ही खत्म हो गई पर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोगों को लौकी, तरोई व भिंडी जैसी सब्जियां भा रही हैं। तराई में दिन में निकल रही चटख धूप जहां एक ओर लोगों को गर्मी से बेहाल कर रही है तो दूसरी ओर फसलों को भी प्रभावित कर रही है। ऐसे में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को फसलों की अधिक सिंचाई करनी पड़ रही है। इससे सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। सोमवार को टमाटर 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो बिका। वहीं हरी धनिया 200 रुपये किलो व हरी मिर्च 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो बिका। इससे लोग इन्हें खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
सब्जियों के दाम
सब्जी वर्तमान भाव एक सप्ताह पहले का भाव
टमाटर 70 30
हरी मिर्च 90 40
धनिया पत्ती 200 40
खीरा 40 30
तरोई 30 25
सखरुआ 40 30
अरवी 40 40
लहसुन 100 60
शिमला मिर्च 100 50
लौकी 25 20
भिंडी 20 20
(भाव रुपये प्रतिकिलो)
विज्ञापन

Trending Videos
सहालग भले ही खत्म हो गई पर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोगों को लौकी, तरोई व भिंडी जैसी सब्जियां भा रही हैं। तराई में दिन में निकल रही चटख धूप जहां एक ओर लोगों को गर्मी से बेहाल कर रही है तो दूसरी ओर फसलों को भी प्रभावित कर रही है। ऐसे में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को फसलों की अधिक सिंचाई करनी पड़ रही है। इससे सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। सोमवार को टमाटर 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो बिका। वहीं हरी धनिया 200 रुपये किलो व हरी मिर्च 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो बिका। इससे लोग इन्हें खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जियों के दाम
सब्जी वर्तमान भाव एक सप्ताह पहले का भाव
टमाटर 70 30
हरी मिर्च 90 40
धनिया पत्ती 200 40
खीरा 40 30
तरोई 30 25
सखरुआ 40 30
अरवी 40 40
लहसुन 100 60
शिमला मिर्च 100 50
लौकी 25 20
भिंडी 20 20
(भाव रुपये प्रतिकिलो)