{"_id":"68f75cb266f7c5c27a0378f5","slug":"a-girl-died-after-being-hit-by-a-high-tension-line-in-siddharthnagar-where-wire-was-passing-over-her-house-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"और जब गम में बदल गई खुशियां: छत पर दीपावली के दीप जला रही थी, हाईटेंशन तार की चपेट में आई बालिका- मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
और जब गम में बदल गई खुशियां: छत पर दीपावली के दीप जला रही थी, हाईटेंशन तार की चपेट में आई बालिका- मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 21 Oct 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार की शाम लगभग सात बजे यशोधरा ग्रामीण नगरपालिका-वार्ड नंबर 6, मौजा भैंसहिया निवासी महिमा पुत्री विजय गुप्ता (उम्र लगभग 11 वर्ष) दीपावली पर्व पर अपने पकड़िहवा चौराहा पर स्थित मकान की छत पर दीप जलाने गई थी। दीप जलाने के बाद जैसे ही वह खड़ी हुई, उसी दौरान मकान के ऊपर से गुज़र रही हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गई।
छत पर जाता हाईटेंशन केबल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब सीमा से सटे शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़िहवा चौराहा स्थित मकान के छत पर दीप जलाने गई 11 वर्षीय बालिका उपर से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी झुलसकर मौत हो गई।
Trending Videos
सोमवार की शाम लगभग सात बजे यशोधरा ग्रामीण नगरपालिका-वार्ड नंबर 6, मौजा भैंसहिया निवासी महिमा पुत्री विजय गुप्ता (उम्र लगभग 11 वर्ष) दीपावली पर्व पर अपने पकड़िहवा चौराहा पर स्थित मकान की छत पर दीप जलाने गई थी। दीप जलाने के बाद जैसे ही वह खड़ी हुई, उसी दौरान मकान के ऊपर से गुज़र रही हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
झुलसने के बाद परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चौराहा व गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के कारण पहले भी कई बार हादसे होते-होते टले हैं, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।
घटना के बाद लोगों में विभागीय लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है।
