{"_id":"6821e263de36db713c05e02b","slug":"groom-was-taking-wedding-procession-to-itwa-in-siddharthnagar-injured-in-an-accident-and-admitted-to-hospital-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दुर्घटना के बाद मचा हड़कंप: सिद्धार्थनगर में बारात विदा करा जा रहे थे घर, दुल्हन पहुंच गई अस्पताल- जानिए कैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्घटना के बाद मचा हड़कंप: सिद्धार्थनगर में बारात विदा करा जा रहे थे घर, दुल्हन पहुंच गई अस्पताल- जानिए कैसे
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ थाने के ग्राम गजेहडा निवासी एक परिवार रबिवार को इटवा थाने के ग्राम राजपुर बारात लेकर गया हुआ था। सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई कराकर घर लौट रहा था।अभी यह लोग इटवा बढ़नी मार्ग पर स्थित भोपलापुर के पास पहुंचे थे ।

क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
कार का टायर फटने से इटवा थाने के भोपलापुर के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से दुल्हन समेत छः लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी इटवा पहुंचाया, जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय सिद्धार्थ नगर रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत गंभीर है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ थाने के ग्राम गजेहडा निवासी एक परिवार रविवार को इटवा थाने के ग्राम राजपुर बारात लेकर गया हुआ था। सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई कराकर घर लौट रहा था। अभी यह लोग इटवा बढ़नी मार्ग पर स्थित भोपलापुर के पास पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी चार पहिया वाहन का अगला टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर खाई में चली गई, जिसके चलते वाहन में सवार ज्योति (18) पत्नी राजेश ,अंकित(8) पुत्र सुरेश, अनिल(3) पुत्र मिठाई लाल, विजय(27) पुत्र पिताम्बर निवासी गण गजेहडा ,रेखा(34) पत्नी विन्नो ग्राम खोरिया शीतल प्रसाद, अमित(34) पुत्र रितेश निवासी ग्राम टीकुर सभी थाना ढेबरुवा घायल हो गए।
इस सम्बन्ध में एसओ इटवा श्याम सुन्दर तिवारी का कहना है कि मामला जानकारी में है। परन्तु अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।