{"_id":"68f76f2a6aec5995860e7f2e","slug":"he-body-of-a-young-man-was-found-in-a-water-filled-pit-in-bansi-siddharthnagar-news-in-hindi-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दीपावली की रात में हुआ था लापता, सुबह पानी भरे गड्ढे में मिला शव- सिद्धार्थनगर के बांसी की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दीपावली की रात में हुआ था लापता, सुबह पानी भरे गड्ढे में मिला शव- सिद्धार्थनगर के बांसी की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 21 Oct 2025 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार
सुबह मृतक की मोटरसाइकिल डुमरियागंज रोड पर माधव वन विहार और नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बीच में सड़क किनारे लावारिस हालत में गिरी हुए मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीचे गड्ढे में तलाश किया तो इनका शव पानी में डूबा हुआ मिला।
मृतक मनमोहन पांडेय की फाइल फोटो और घटनास्थस की जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार की शाम से लापता युवक का शव मंगलवार की सुबह डुमरियागंज रोड के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों मे पानी से भरे गड्ढे में डूबा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बे के टेकधर नगर वार्ड निवासी 45 वर्षीय मनमोहन पांडेय पुत्र रामेश्वर पांडेय न्यू पी ए सी सकारपार में फार्मासिस्ट पद पर तैनात थे।
Trending Videos
वह टेकधर नगर वार्ड में स्थित घर पर अकेले रहते थे। इनकी पत्नी बेटी और बेटा गोरखपुर रहते थे। यह सोमवार की शाम से घर से निकले थे इसके बाद से लापता थे परिजन फोन पर जानकारी का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह मृतक की मोटरसाइकिल डुमरियागंज रोड पर माधव वन विहार और नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बीच में सड़क किनारे लावारिस हालत में गिरी हुए मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीचे गड्ढे में तलाश किया तो इनका शव पानी में डूबा हुआ मिला।
शव पानी से निकालकर पुलिस कोतवाली ले आई और विधिक कार्यवाही पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि मृतक मनमोहन पांडेय के गले का सोने का चैन, पर्स और मोबाइल नहीं मिली है। मृतक मनमोहन पांडेय के पत्नी और एक बेटी और बेटा है। घटना की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
