{"_id":"68f86cfe3b61182ed009a4cb","slug":"in-siddharthnagar-a-man-attacked-with-a-knife-after-he-was-refused-permission-to-gamble-injuring-3-people-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जुआ खेलने से किया इंकार, मनबढ़ युवक ने किया चाकू से वार- 3 घायल; एक की हालत नाजुक- सिद्धार्थनगर की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जुआ खेलने से किया इंकार, मनबढ़ युवक ने किया चाकू से वार- 3 घायल; एक की हालत नाजुक- सिद्धार्थनगर की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
वार्ड में मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास कुछ युवक दिनेश गौड़ के घर के सामने जुआ खेल रहे थे और भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे। दिनेश गौड़ ने मना किया कि यहां गाली गलौज मत करो। दूसरे जगह जाकर जुआ खेलों। इतने में वहां वाद विवाद होने लगा। लोगों ने दोनों युवकों को हटाकर मामला शांत करा दिया।
घायल तीनों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शोहरतगढ़ कस्बे में जुआ खेलने से मना करने पर एक युवक ने नशे में चाकू से तीन से चार लोगों को मारकर घायल कर दिया, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का उपचार सीएचसी पर चल रहा है। पुलिस ने मोहित गुप्ता, भोला गुप्ता व विनोद गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता निवासी संत रविदास नगर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
नगर पंचायत शोहरतगढ़ संत रविदास नगर वार्ड में मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास कुछ युवक दिनेश गौड़ के घर के सामने जुआ खेल रहे थे और भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे। दिनेश गौड़ ने मना किया कि यहां गाली गलौज मत करो। दूसरे जगह जाकर जुआ खेलों। इतने में वहां वाद विवाद होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने दोनों युवकों को हटाकर मामला शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद मोहित गुप्ता घर से चाकू लेकर आया और गुस्से में दिनेश के पेट में घोप दिया। भाई को चाकू मारता देख दिनेश के पिता गोपाल व भाई सुरेश व अवधेश दौड़े तो उन सबको भी चाकू से मारकर घायल कर दिया। दिनेश की पत्नी प्रियंका पति के पेट से आंत बाहर निकला देख दहाड़ मारकर रोने लगी।
पुलिस मौके पर पहुंच मोहित गुप्ता भोला गुप्ता व विनोद गुप्ता पुत्र शंकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिनेश के पेट में लगे चाकू को बाहर निकाल सीएचसी ले गई हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने एम्बुलेंस से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज भेज दिया।
वहां पर स्थिति नाजुक देख दिनेश को एम्बुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घायल दिनेश का उपचार गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। तीन युवक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहां पर स्थिति नाजुक देख दिनेश को एम्बुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घायल दिनेश का उपचार गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। तीन युवक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
