{"_id":"6938663cfee4cdcaf6046a54","slug":"siddharthnagar-news-150-bags-of-fertilizer-arrived-and-were-distributedfarmers-returned-disappointed-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-149577-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: 150 बोरी खाद आई और बंट गई...निराश लाैटे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: 150 बोरी खाद आई और बंट गई...निराश लाैटे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
जोगिया में यूरिया के लिए कतार में खड़े किसान। संवाद
विज्ञापन
जोगिया। जोगिया कस्बे में यूरिया खाद के लिए निजी दुकान पर मंगलवार को यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतार लगी रही। लाइन में लगे किसानाें को ज्यादा मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। समिति पर खाद पर 150 बोरी यूरिया आया था, जिसमें 150 बोरी बांट दिया गया, जिससे किसानों को खाद नहीं मिला और वे निराश लौट गए।
जोगिया कस्बे की दुकान समिति पर लखनापार, जोगिया, करौंदा मसिना, सनई नादेपार, कटहना, केवटलिया, सूपा, टिकरिया, धेंसा, देवरा बाजार आदि गांवों के किसान जुट गए।
ऐसे सभी किसानों के लाइन में लगने के बाद मशीन पर अंगूठा निशान लगवाकर खाद वितरित की गई। बहुत से किसान खाद पाने से वंचित रह गए।
किसान नसीर अहमद, राम कुमार, शिव शंकर, दिनेश, भुलई, इसरार अहमद, समीउल्लाह आदि ने बताया कि ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर दो से तीन बोरी खाद दी गई है।
गेंहू सिंचाई के बाद यूरिया खाद बुवाई की जानी है, इसलिए खाद लेकर रख दी गई है।
समिति के शनि जायसवाल ने बताया कि गोदाम पर 150 बोरी खाद आया था। खाद खत्म हो गई है।
डिमांड भेजकर खाद मंगाई जाएगी। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Trending Videos
जोगिया कस्बे की दुकान समिति पर लखनापार, जोगिया, करौंदा मसिना, सनई नादेपार, कटहना, केवटलिया, सूपा, टिकरिया, धेंसा, देवरा बाजार आदि गांवों के किसान जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे सभी किसानों के लाइन में लगने के बाद मशीन पर अंगूठा निशान लगवाकर खाद वितरित की गई। बहुत से किसान खाद पाने से वंचित रह गए।
किसान नसीर अहमद, राम कुमार, शिव शंकर, दिनेश, भुलई, इसरार अहमद, समीउल्लाह आदि ने बताया कि ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर दो से तीन बोरी खाद दी गई है।
गेंहू सिंचाई के बाद यूरिया खाद बुवाई की जानी है, इसलिए खाद लेकर रख दी गई है।
समिति के शनि जायसवाल ने बताया कि गोदाम पर 150 बोरी खाद आया था। खाद खत्म हो गई है।
डिमांड भेजकर खाद मंगाई जाएगी। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।