{"_id":"6963ebb78647f6f20d080970","slug":"siddharthnagar-news-devotees-overwhelmed-by-emotion-after-listening-to-sriram-katha-and-bhajan-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-151503-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: श्रीराम कथा और भजन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: श्रीराम कथा और भजन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:18 AM IST
विज्ञापन
बांसी तहसील क्षेत्र के घोसियारी बाजार में दुर्गा मंदिर पर राम कथा सुनाते आचार्य धनंजय। स्रोत व
विज्ञापन
घोसियारी। बांसी तहसील क्षेत्र के घोसियारी बाजार में दुर्गा मंदिर पर चल रही राम कथा के दौरान अयोध्या के आचार्य धनंजय ने श्रीराम जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि पांच कारणों से श्रीराम ने अवतार लिया था। इस दौरान कई भजन प्रस्तुत किए गए, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
आचार्य ने धनंजय कहा कि भगवान शिव से माता पार्वती ने प्रश्न किया कि राम कौन हैं और क्यों भगवान एक मनुष्य का रूप लेकर पृथ्वी पर आए हैं। भगवान शिव ने माता भगवान के अवतार लेने के पांच विशेष कारण हैं। पहला कारण संत कुमारों का भगवान के पार्षदों को शाप के कारण उनकों राक्षस योनि में जाना पड़ा। उनके उद्धार के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ा।
जालंधर का उद्धार करने के लिए भगवान ने छल से उसकी पत्नी वृंदा का सतीत्व भंग किया। आगे कहा कि एक बार माता-पार्वती ने शिवजी से प्रश्न किया कि हे स्वामी जो निर्गुण निराकार परमात्मा है वो सगुण साकार बनकर जगत में क्यों और कैसे आते हैं। स्वामी कृपा कर हमें संपूर्ण राम कथा सुनाएं।
Trending Videos
आचार्य ने धनंजय कहा कि भगवान शिव से माता पार्वती ने प्रश्न किया कि राम कौन हैं और क्यों भगवान एक मनुष्य का रूप लेकर पृथ्वी पर आए हैं। भगवान शिव ने माता भगवान के अवतार लेने के पांच विशेष कारण हैं। पहला कारण संत कुमारों का भगवान के पार्षदों को शाप के कारण उनकों राक्षस योनि में जाना पड़ा। उनके उद्धार के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जालंधर का उद्धार करने के लिए भगवान ने छल से उसकी पत्नी वृंदा का सतीत्व भंग किया। आगे कहा कि एक बार माता-पार्वती ने शिवजी से प्रश्न किया कि हे स्वामी जो निर्गुण निराकार परमात्मा है वो सगुण साकार बनकर जगत में क्यों और कैसे आते हैं। स्वामी कृपा कर हमें संपूर्ण राम कथा सुनाएं।