{"_id":"69628f16346ddb6fe20d09f9","slug":"siddharthnagar-news-drain-construction-abandoned-midway-dirty-water-spills-on-road-people-upset-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-151409-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बीच में छोड़ा नाली का निर्माण, सड़क पर फैला गंदा पानी, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बीच में छोड़ा नाली का निर्माण, सड़क पर फैला गंदा पानी, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
खेसरहा क्षेत्र के सकारपार चौराहे पर नाली टूट जाने से घरो का गंदा पानी सड़क पर बह रहा। संवाद
विज्ञापन
खेसरहा। क्षेत्र के सकारपार चौराहे पर नाली टूट जाने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग संतकबीरनगर जिले को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है, जिससे काफी तादाद में लोग प्रभावित हो रहे हैं। विभाग से शिकायत के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
करीब एक वर्ष पूर्व सकारपार चौराहे से सप्तीनानकार गांव तक 6.6 किमी लंबी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। इसमें आबादी वाले क्षेत्रों में घरों का पानी निकालने के लिए सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाना था, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से सकारपार चौराहे पर एक तरफ नाली अधूरी छोड़ दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा बनाई गई नाली एक महीने के भीतर ही टूट गई, जिसके कारण चौराहे का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है।
मौजूदा स्थिति यह है कि वहां से एक बाइक के निकलने लायक ही रास्ता बचा है जबकि इसी मार्ग से सकारपार, सप्तीनानकार, भनवापुर और राजेडीहा होते हुए प्रतिदिन सैकड़ों वाहन संतकबीरनगर जिले की ओर आवागमन करते हैं। सड़क पर कीचड़ और गंदे पानी के कारण नागरिकों का दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे स्थानीय दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय उसकी ऊंचाई सही नहीं रखी गई, जिससे जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय दुकानदार रामकेश जायसवाल ने बताया कि यह सड़क संतकबीरनगर मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन चौराहे पर हालात इतने खराब हैं कि एक समय में एक ही वाहन निकल पाता है। वहीं, दुकानदार गोलू मिश्रा ने कहा कि निर्माण के दौरान सड़क को ऊंचा करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है।
इस संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इसका स्थलीय निरीक्षण कराकर जो भी समस्या है उसका निस्तारण कराया जाएगा।
Trending Videos
करीब एक वर्ष पूर्व सकारपार चौराहे से सप्तीनानकार गांव तक 6.6 किमी लंबी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। इसमें आबादी वाले क्षेत्रों में घरों का पानी निकालने के लिए सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाना था, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से सकारपार चौराहे पर एक तरफ नाली अधूरी छोड़ दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा बनाई गई नाली एक महीने के भीतर ही टूट गई, जिसके कारण चौराहे का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूदा स्थिति यह है कि वहां से एक बाइक के निकलने लायक ही रास्ता बचा है जबकि इसी मार्ग से सकारपार, सप्तीनानकार, भनवापुर और राजेडीहा होते हुए प्रतिदिन सैकड़ों वाहन संतकबीरनगर जिले की ओर आवागमन करते हैं। सड़क पर कीचड़ और गंदे पानी के कारण नागरिकों का दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे स्थानीय दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय उसकी ऊंचाई सही नहीं रखी गई, जिससे जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय दुकानदार रामकेश जायसवाल ने बताया कि यह सड़क संतकबीरनगर मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन चौराहे पर हालात इतने खराब हैं कि एक समय में एक ही वाहन निकल पाता है। वहीं, दुकानदार गोलू मिश्रा ने कहा कि निर्माण के दौरान सड़क को ऊंचा करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है।
इस संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इसका स्थलीय निरीक्षण कराकर जो भी समस्या है उसका निस्तारण कराया जाएगा।