{"_id":"696291c7346ddb6fe20d09fc","slug":"siddharthnagar-news-four-injured-two-serious-in-bike-collision-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-151489-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बाइकों की टक्कर में चार घायल, दो गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बाइकों की टक्कर में चार घायल, दो गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
खेसरहा क्षेत्र के ऐंचनी गांव स्थित सकारपार–सप्तीनानकार मार्ग के घटनास्थल पर लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
खेसरहा। थाना क्षेत्र के ऐंचनी गांव स्थित सकारपार–सप्तीनानकार मार्ग पर शनिवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार रवि, शनि देवल, प्रखर और पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इसमें रवि और पुरुषोत्तम की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के छिबरा गांव निवासी रवि साहनी (26) और शनि देवल (24) सकारपार चौराहे से अपने गांव छिबरा लौट रहे थे।
अभी वे ऐंचनी गांव के पास पहुंचे, तभी बांसी जा रहे शाहजहांपुर के रहने वाले टावर कर्मचारी प्रखर शुक्ला (35) की बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में प्रखर शुक्ला, उनके भाई पुरुषोत्तम शुक्ला (40), रवि साहनी और शनि देवल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद एंबुलेंस देर से पहुंची, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी को निजी साधनों से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायती पत्र मिलेगा तो जांच की जाएगी।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के छिबरा गांव निवासी रवि साहनी (26) और शनि देवल (24) सकारपार चौराहे से अपने गांव छिबरा लौट रहे थे।
अभी वे ऐंचनी गांव के पास पहुंचे, तभी बांसी जा रहे शाहजहांपुर के रहने वाले टावर कर्मचारी प्रखर शुक्ला (35) की बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में प्रखर शुक्ला, उनके भाई पुरुषोत्तम शुक्ला (40), रवि साहनी और शनि देवल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद एंबुलेंस देर से पहुंची, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी को निजी साधनों से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायती पत्र मिलेगा तो जांच की जाएगी।