{"_id":"697116f275fc85a82201f283","slug":"siddharthnagar-news-fire-breaks-out-in-auto-parts-shop-goods-worth-lakhs-burntsiddharthnagar-news-fire-breaks-out-in-auto-parts-shop-goods-worth-lakhs-burnt-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-152106-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ऑटाे पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ऑटाे पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जले
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
शोहरतगढ क्षेत्र के बरैनिया के टोला टेढ़ी गांव के बाहर नकाही मार्ग पर स्थित मोटरसाइकिल पार्ट के
विज्ञापन
- शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नकाही में देर रात हुआ हादसा
पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बरैनिया गांव के टोला टेढ़ी गांव के बाहर नकाही मार्ग पर स्थित ऑटो पार्ट की दुकान में बुधवार की रात आग लग गई। ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बरैनिया के टोला टेढ़ी निवासी प्रेम चौधरी गांव के बाहर नकाही मार्ग पर ऑटो पार्ट दुकान चलाता है। वहीं, पर गाड़ी धुलने वाली मशीन, हवा भरने वाली मशीन रखकर पंचर भी बनाने के साथ मैकेनिक का भी काम करता है। प्रेम के मुताबिक बुधवार को सुबह बरैनिया गांव निवासी असंगर किसी काम से पकड़ी चौराहे की तरफ जा रहा था तो देखा कि उसकी दुकान का सामना जल रहा है। उसने इसकी सूचना प्रेम चौधरी को दी। सूचना पाकर दुकान पर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान जल कर नष्ट हो गया है। इस बीच आसपास गांव के लोग भी पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। मगर जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर 112 डायल की टीम भी पहुंच गई। इसके साथ ही हल्का लेखपाल को भी जानकारी दी गई। दुकान के मालिक प्रेम चौधरी ने बताया कि आग लगने से दुकान के अंदर रखे पांच लाख के माल का नुकसान हुआ है।
Trending Videos
पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बरैनिया गांव के टोला टेढ़ी गांव के बाहर नकाही मार्ग पर स्थित ऑटो पार्ट की दुकान में बुधवार की रात आग लग गई। ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बरैनिया के टोला टेढ़ी निवासी प्रेम चौधरी गांव के बाहर नकाही मार्ग पर ऑटो पार्ट दुकान चलाता है। वहीं, पर गाड़ी धुलने वाली मशीन, हवा भरने वाली मशीन रखकर पंचर भी बनाने के साथ मैकेनिक का भी काम करता है। प्रेम के मुताबिक बुधवार को सुबह बरैनिया गांव निवासी असंगर किसी काम से पकड़ी चौराहे की तरफ जा रहा था तो देखा कि उसकी दुकान का सामना जल रहा है। उसने इसकी सूचना प्रेम चौधरी को दी। सूचना पाकर दुकान पर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान जल कर नष्ट हो गया है। इस बीच आसपास गांव के लोग भी पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। मगर जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर 112 डायल की टीम भी पहुंच गई। इसके साथ ही हल्का लेखपाल को भी जानकारी दी गई। दुकान के मालिक प्रेम चौधरी ने बताया कि आग लगने से दुकान के अंदर रखे पांच लाख के माल का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
