सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Siddharthnagar News: Rural areas get a gift, roadways buses will make travel easier

Siddharthnagar News: ग्रामीणों इलाकों को मिली सौगात, रोडवेज बसें सफर बनाएंगी आसान

संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर Updated Thu, 22 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
Siddharthnagar News: Rural areas get a gift, roadways buses will make travel easier
रोड़वेज सिद्धार्थनगर पर बस का इंतजार करते यात्री। संवाद - फोटो : ट्रामा सेंटर में एक पलंग पर भर्ती दो मरीज। संवाद
विज्ञापन
- मुख्यमंत्री जनता बस सेवा से जुड़ेगा डुमरियागंज, चेतिया, बिस्कोहर और इटवा तहसील मुख्यालय
Trending Videos

- लंबे समय ये इस रूट पर नहीं हो रहा था रोडवेज बसों का संचालन, अब शुरू होने से मिलेगी सहूलियत
सिद्धार्थनगर। जनपद में सालों से उपेक्षित और सीमित परिवहन सुविधा वाले तीन क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उनका मुख्यालय तक आवागमन करना आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री के विशेष अभियान के तहत मुख्यमंत्री जनता सेवा बस योजना में तीन नए रूटों पर रोडवेज की स्पेशल बसें चलाने की मंजूरी मिल गई है। इससे इटवा और डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव-कस्बे सीधे जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर से जुड़ जाएंगे।
सिद्धार्थनगर डिपो से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी सहित अन्य रूटों पर 60 बसें संचालित होती हैं। हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं, लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश इलाके ऐसे हैं, जहां रोडवेज बसों का संचालन नहीं होता है। इसकी वजह से लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे उनकी जेब ज्यादा ढीली होती है। प्राइवेट वाहन लोगों से ज्यादा किराया वसूलते हैं। अब सरकारी बस सेवा से आवागमन सुगम, सुलभ और सुरक्षित होगा। जिले में तीन रूटों के लिए मुख्यमंत्री जनता सेवा बस के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। जनता सेवा बस योजना के अंतर्गत स्वीकृत इन रूटों का उद्देश्य अछूते और पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इन बसों के संचालन से विद्यार्थियों, मरीजों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। शासन स्तर पर यह माना गया कि बेहतर सड़क संपर्क के बावजूद सार्वजनिक परिवहन की कमी विकास में बाधा बन रही थी। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इन रूटों पर स्पेशल बस संचालन की स्वीकृति दी है। बसों के चलने से न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि स्थानीय बाजार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी आसान होगी। इस संबंध में एआरएम बीके गंगावार ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार बसों का संचालन करवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन



इन रूटों पर चलेंगी बसें
बढ़नी-चाफा-भडरिया-डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर, डुमरियागंज-सिंगरजोत-नवडीह-बिस्कोहर-इटवा-सिद्धार्थनगर और इटवा-सिद्धार्थनगर (चेतिया, जिगनिसहवा होते हुए) शामिल हैं। इन मार्गों पर बस सेवा शुरू होने से सीमावर्ती और ग्रामीण इलाकों के लोगों को पहली बार नियमित रोडवेज सुविधा मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जिले के समग्र विकास को गति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed