{"_id":"69726be3baa5106be20818cf","slug":"siddharthnagar-news-machines-guarded-along-with-jawans-at-border-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-152175-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बॉर्डर पर जवानों के साथ अब मशीनों का भी पहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बॉर्डर पर जवानों के साथ अब मशीनों का भी पहरा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
भारत नेपाल सीमा बढ़नी पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन से लोगों के बैग के जांच करते एसएसबी के जवान।
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। बाॅर्डर पर होने वाली तस्करी, अवैध आवागमन और संदिग्ध गतिविधियों की सटीक जांच के लिए जहां जवान निगरानी में लगे हैं। वहीं मुख्य बॉर्डर प्वाइंट्स पर अब बैगेज एक्स-रे स्कैनिंग मशीनें भी लगा दी गईं हैं। एयरपोर्ट और महानगरों के बड़े रेलवे स्टेशन की तरह से जांच की अभेद व्यवस्था की गई है।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए बार्डर पर जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर ऑल-लेवल अलर्ट लागू कर दिया है। हर व्यक्ति और हर वस्तु की जांच अनिवार्य की गई है। ऐसे में बढ़नी बाॅर्डर से ककहवा बॉर्डर तक लगाई गईं इन मशीनों की मदद से आवाजाही करने वालों के झोले, बोरी और बैग बिना खोले ही जांचे जा सकेंगे, इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि पुख्ता जांच भी हो सकेगी। आवागमन के मुख्य मार्गों के अलावा गैर परंपरागत मार्गों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है।
जिले की 68 किलोमीटर सीमा नेपाल बाॅर्डर से लगती है। बाॅर्डर पर संदिग्ध घुसपैठियों की धर पकड़ भी हो चुकी है, जिससे बाॅर्डर और संवेदनशील हो गया है। इसलिए बड़े आयोजन और देश में किसी हिस्से में आतंकी हमला आदि आपात स्थिति आने के बाद सीमा पर सुरक्षा और बढ़ा दी जाती है। झोला, बोरी और बैग की जांच सही से हो सके और कोई प्रतिबंधित वस्तु या मादक पदार्थ इधर से उधर न आने-जाने पाए। इसके लिए अभी तक तलाशी की व्यवस्था थी, जिसमें एक-एक कर जांच करने में काफी समय भी लगता था। मगर अब बाॅर्डर पर जांच की व्यवस्था और बेहतर कर दी गई है।
मशीनों से संदिग्ध वस्तुओं की पहचान तत्काल हो रही है, जिससे मैनुअल तलाशी पर निर्भरता कम हुई है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि इससे न सिर्फ अवैध सामान की आवाजाही रुकेगी बल्कि जांच में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। मुख्य बॉर्डर पर तकनीक की तैनाती के समानांतर अन्य एरिया में गश्त बढ़ाकर जांच कवर किया गया है। बढ़नी बार्डर पर यह मशीन लग गई है। खुनुवां बॉर्डर का किया निरीक्षण: खुनुवां। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को एसएसबी व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुनुवां बॉर्डर का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा, तस्करी रोकथाम पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस को देखते हुए बार्डर पर जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर ऑल-लेवल अलर्ट लागू कर दिया है। हर व्यक्ति और हर वस्तु की जांच अनिवार्य की गई है। ऐसे में बढ़नी बाॅर्डर से ककहवा बॉर्डर तक लगाई गईं इन मशीनों की मदद से आवाजाही करने वालों के झोले, बोरी और बैग बिना खोले ही जांचे जा सकेंगे, इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि पुख्ता जांच भी हो सकेगी। आवागमन के मुख्य मार्गों के अलावा गैर परंपरागत मार्गों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की 68 किलोमीटर सीमा नेपाल बाॅर्डर से लगती है। बाॅर्डर पर संदिग्ध घुसपैठियों की धर पकड़ भी हो चुकी है, जिससे बाॅर्डर और संवेदनशील हो गया है। इसलिए बड़े आयोजन और देश में किसी हिस्से में आतंकी हमला आदि आपात स्थिति आने के बाद सीमा पर सुरक्षा और बढ़ा दी जाती है। झोला, बोरी और बैग की जांच सही से हो सके और कोई प्रतिबंधित वस्तु या मादक पदार्थ इधर से उधर न आने-जाने पाए। इसके लिए अभी तक तलाशी की व्यवस्था थी, जिसमें एक-एक कर जांच करने में काफी समय भी लगता था। मगर अब बाॅर्डर पर जांच की व्यवस्था और बेहतर कर दी गई है।
मशीनों से संदिग्ध वस्तुओं की पहचान तत्काल हो रही है, जिससे मैनुअल तलाशी पर निर्भरता कम हुई है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि इससे न सिर्फ अवैध सामान की आवाजाही रुकेगी बल्कि जांच में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। मुख्य बॉर्डर पर तकनीक की तैनाती के समानांतर अन्य एरिया में गश्त बढ़ाकर जांच कवर किया गया है। बढ़नी बार्डर पर यह मशीन लग गई है। खुनुवां बॉर्डर का किया निरीक्षण: खुनुवां। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को एसएसबी व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुनुवां बॉर्डर का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा, तस्करी रोकथाम पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
