{"_id":"69556358cc629aa7c60b2451","slug":"siddharthnagar-news-queue-of-vehicles-at-the-border-security-agencies-alert-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150821-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बॉर्डर पर वाहनों की कतार... सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बॉर्डर पर वाहनों की कतार... सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
नेपाल के दाउन्ने सड़क खंड पर दाउन्ने सड़क खंड पर जाम की भयावाह स्थिति। स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। नए साल पर छुट्टियां और पर्यटन सीजन के चलते नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में बुधवार को अचानक इजाफा देखने को मिला। इसका असर जिले से जुड़े प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर साफ नजर आया। नेपाल में एंट्री के लिए चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।
नेपाल की ओर बढ़ती आवाजाही को देखते हुए एसएसबी, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मुख्य बॉर्डर पर सघन जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले बढ़नी बाॅर्डर पर उज्बेकिस्तान की महिला के पकड़े जाने के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है। इसमें बढ़नी, खुनुवां और ककरहवा बॉर्डर से होकर बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन नेपाल में प्रवेश कर रहे हैं। प्रत्येक वाहन, बैग और संदिग्ध सामान की डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों का साफ निर्देश है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, पोखरा जाने वाले मार्ग पर पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते कई स्थानों पर जाम जैसे हालात बन गए हैं। घंटों तक वाहनों के फंसे रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से जांच प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है।
जिले की 68 किलोमीटर सीमा पर अलर्ट : 68 किमी सीमा पर कड़ी निगरानी, जिले की नेपाल से जुड़ी करीब 68 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। बढ़नी, खुनुवां और ककरहवा बॉर्डर पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाने के साथ चार पहिया वाहन की मैनुअल और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है। नववर्ष पर पोखरा जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाने से पोखरा मार्ग पर जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सीमा पार करते ही मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।
जाम के चलते घंटों तक यात्री फंसे रहे। सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर के बीच बिना वैध दस्तावेज के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं, खुफिया इनपुट के आधार पर विशेष चेकिंग अभियान जारी है।
Trending Videos
नेपाल की ओर बढ़ती आवाजाही को देखते हुए एसएसबी, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मुख्य बॉर्डर पर सघन जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले बढ़नी बाॅर्डर पर उज्बेकिस्तान की महिला के पकड़े जाने के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है। इसमें बढ़नी, खुनुवां और ककरहवा बॉर्डर से होकर बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन नेपाल में प्रवेश कर रहे हैं। प्रत्येक वाहन, बैग और संदिग्ध सामान की डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा एजेंसियों का साफ निर्देश है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, पोखरा जाने वाले मार्ग पर पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते कई स्थानों पर जाम जैसे हालात बन गए हैं। घंटों तक वाहनों के फंसे रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से जांच प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है।
जिले की 68 किलोमीटर सीमा पर अलर्ट : 68 किमी सीमा पर कड़ी निगरानी, जिले की नेपाल से जुड़ी करीब 68 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। बढ़नी, खुनुवां और ककरहवा बॉर्डर पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाने के साथ चार पहिया वाहन की मैनुअल और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है। नववर्ष पर पोखरा जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाने से पोखरा मार्ग पर जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सीमा पार करते ही मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।
जाम के चलते घंटों तक यात्री फंसे रहे। सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर के बीच बिना वैध दस्तावेज के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं, खुफिया इनपुट के आधार पर विशेष चेकिंग अभियान जारी है।
