{"_id":"69556740980ad831d90655af","slug":"siddharthnagar-news-with-the-cold-the-purchase-of-warm-clothes-increasedmarkets-became-lively-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150823-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ठंड के साथ बढ़ी गर्म कपड़ों की खरीदारी...गुलजार हुए बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ठंड के साथ बढ़ी गर्म कपड़ों की खरीदारी...गुलजार हुए बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
बांसी कस्बा स्थित फुटपाथ पर लगी दुकान में गरम कपड़ों की खरीदारी करते लोग। संवाद
- फोटो : श्री सांई पालिकी यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
विज्ञापन
सकारपार। जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और गलन ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। दिन-रात पछुआ हवा चलने से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब लोग ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम कर रहे हैं। ऐसे में गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक बढ़ गई है। इ
सका असर कस्बों की बाजारों पर देखने को मिल रहा है। दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है। स्वेटर, जैकेट, ऊनी टोपी, मफलर, शॉल और कंबल की मांग अचानक तेज हो गई है, जिससे बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। बांसी कस्बा के मुख्य बाजारों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी गर्म कपड़ों की अस्थायी और स्थायी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कपड़ों की खरीदारी अधिक की जा रही है। अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाने के लिए मोटे स्वेटर, जैकेट और ऊनी कपड़े खरीद रहे हैं। वहीं, बुजुर्ग लोग शॉल, मफलर और गरम टोपी को प्राथमिकता दे रहे हैं। बांसी कस्बा के कई दुकानदारों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
दुकान संचालक अवधेश ने बताया कि बाजार में सस्ते ऊनी कपड़ों से लेकर ब्रांडेड और फैशनेबल गर्म कपड़े भी उपलब्ध हैं, जिससे हर वर्ग के लोग इस बार नए डिजाइन और रंगों वाले स्वेटर और जैकेट लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।
Trending Videos
सका असर कस्बों की बाजारों पर देखने को मिल रहा है। दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है। स्वेटर, जैकेट, ऊनी टोपी, मफलर, शॉल और कंबल की मांग अचानक तेज हो गई है, जिससे बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। बांसी कस्बा के मुख्य बाजारों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी गर्म कपड़ों की अस्थायी और स्थायी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कपड़ों की खरीदारी अधिक की जा रही है। अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाने के लिए मोटे स्वेटर, जैकेट और ऊनी कपड़े खरीद रहे हैं। वहीं, बुजुर्ग लोग शॉल, मफलर और गरम टोपी को प्राथमिकता दे रहे हैं। बांसी कस्बा के कई दुकानदारों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान संचालक अवधेश ने बताया कि बाजार में सस्ते ऊनी कपड़ों से लेकर ब्रांडेड और फैशनेबल गर्म कपड़े भी उपलब्ध हैं, जिससे हर वर्ग के लोग इस बार नए डिजाइन और रंगों वाले स्वेटर और जैकेट लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।
