{"_id":"6963ec2f431e573f1f0e82e5","slug":"siddharthnagar-news-ruby-thapa-defeated-sonam-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-151541-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: परवेज ने मोंटी को किया चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: परवेज ने मोंटी को किया चित
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
जोगिया क्षेत्र के करौंदा मसिना में आयोजित दंगल में दमखम दिखाते पहलवान। संवाद
विज्ञापन
जोगिया। क्षेत्र के करौंदा मासिना में विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी बाबू सर्वजीत सिंह की स्मृति में विराट कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती के दूसरे दिन भी कई राज्यों के पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी दी। महिला पहलवान में रूबी थापा ने सोनम को चित कर विजेता घोषित हुई।
कुश्ती में कुल कई राज्यों से आए 10 जोड़ी पहलवानों ने हिस्सा लिया। महिला पहलवानों की कुश्ती में रूबी थापा ने सोनम को हरा विजयी हुई। दूसरी जोड़ी मोंटी पहलवान राजस्थान और परवेज नूर मेरठ के बीच हुआ। इसमें परवेज नूर मेरठ विजयी रहे। तीसरी जोड़ी लाडी बाबा अयोध्या और बिल्ला पहलवान राजस्थान के बीच हुआ, जिससे लाडी बाबा विजयी रहे। हस्तिनापुर से आए विनोद केबी, प्रभु दयाल यादव ने बताया कि कुश्ती बहुत पसंद है। यह देश का प्रसिद्ध दंगल है। इस तरह के आयोजन से खेल भावना के साथ क्षेत्रीय की भावना का विकास होताहै। इससे पूर्व दंगल के दूसरे दिन दंगल का उद्घाटन सांसद जगदंबिका पाल ने फीता काटकर किया।
इस दौरान करौंदा मासिना के ग्राम प्रधान प्रभु दयाल यादव, एसपी अग्रवाल, सच्चिदानंद पांडेय, चिंकू यादव, कौशलेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कुश्ती में कुल कई राज्यों से आए 10 जोड़ी पहलवानों ने हिस्सा लिया। महिला पहलवानों की कुश्ती में रूबी थापा ने सोनम को हरा विजयी हुई। दूसरी जोड़ी मोंटी पहलवान राजस्थान और परवेज नूर मेरठ के बीच हुआ। इसमें परवेज नूर मेरठ विजयी रहे। तीसरी जोड़ी लाडी बाबा अयोध्या और बिल्ला पहलवान राजस्थान के बीच हुआ, जिससे लाडी बाबा विजयी रहे। हस्तिनापुर से आए विनोद केबी, प्रभु दयाल यादव ने बताया कि कुश्ती बहुत पसंद है। यह देश का प्रसिद्ध दंगल है। इस तरह के आयोजन से खेल भावना के साथ क्षेत्रीय की भावना का विकास होताहै। इससे पूर्व दंगल के दूसरे दिन दंगल का उद्घाटन सांसद जगदंबिका पाल ने फीता काटकर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान करौंदा मासिना के ग्राम प्रधान प्रभु दयाल यादव, एसपी अग्रवाल, सच्चिदानंद पांडेय, चिंकू यादव, कौशलेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।