सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Siddharthnagar News: The district is immersed in the joy of the New Year, the colors of celebration are visible from parks to barrages

Siddharthnagar News: नए वर्ष के उल्लास में डूबा जिला, पार्कों से बैराज तक दिखे जश्न के रंग

संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर Updated Thu, 01 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
Siddharthnagar News: The district is immersed in the joy of the New Year, the colors of celebration are visible from parks to barrages
उद्यान पार्क में नए साल पर दोस्तों के साथ फोटो लेती युतियां। संवाद - फोटो : संकुल स्तरीय संघ की महिलाओं को दिया जाता प्र​शिक्षण।
विज्ञापन
- कोई धार्मिक स्थल सपा देवराली, प्रभुनाथ और मनोकामना तो कोई अन्य रिसोर्ट में मनेगा नए साल का जश्न
Trending Videos

- पुलिस भी अलर्ट मोड में, पीआरवी के साथ स्थानीय थाने की टीमें भी रहेगी भ्रमण पर

- होटल ढाबे और अन्य सार्वजनिक स्थल पर भी पुलिस की नजर
सिद्धार्थनगर। नए साल के स्वागत को लेकर जिले में हर कोना रोशनी, संगीत और उल्लास से सराबोर रहा है। पार्कों से बैराज तक जश्न के रंग देखने को मिले। नगर और आसपास के प्रमुख पार्कों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बुधवार रात से शुरू हुआ यह जश्न का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी उल्लास के साथ जारी रहेगा। परिवार, युवा और बच्चे नववर्ष की पहली रात खुले वातावरण में यादगार बनाने की तैयारी में हैं। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी पार्कों और पर्यटन स्थलों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पहले से ही ड्यूटी प्लान तैयार कर दिया गया है, जहां पर पर सुरक्षा कर्मियों की पूरे दिन नजर रहेगी।
जिले में शहर से ग्रामीण इलाके तक होटल, लॉज के अलावा घरों में लोगों ने बुधवार को नए साल का जश्न मनाया। रात के 12 बजते ही कई जगहों पर केक कटने के साथ भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। वहीं, साल के पहले दिन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए नगर के प्रमुख पार्कों के साथ ही शोहरतगढ़ क्षेत्र का बाणगंगा बैराज तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार नववर्ष उत्सव के मुख्य आकर्षण केंद्र होंगे। यहां देर शाम से ही लोगों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है। पार्कों में लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को दुरुस्त किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। पुलिस की पैदल गश्त और मोबाइल टीम लगातार भ्रमण कर हालात पर नजर रखेंगी, जिससे किसी प्रकार के विवाद की स्थिति बनने पर उससे निपटा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

---

बुद्धा पार्क, नगर है युवाओं की पहली पसंद

रंगीन लाइटिंग और सजावटी गेट से बुद्धा पार्क सजाया गया है। यहां पर शहर की बड़ी आबादी के साथ ही बाहर से आए लोग भी यहां घूमने के लिए पहुंचे। पोखरा, झूला और तालाब और रंग-बिरंगे फूल आकर्षण का केंद्र हैं, जिसका लोग लुत्फ उठाते हैं। इसके लिए अलावा यह युवाओं और परिवारों के लिए प्रमुख स्थल है। शाम को आने वाले पर्यटकों के मद्देनजर सेल्फी प्वाइंट भी मनाया गया है। वहीं, भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। देर रात तक गश्त का सिलसिला जारी रहा। वहीं, हुड़दंग पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वाड भी अलर्ट मोड में है।
---

पार्क में परिवारों के लिए सुरक्षित जश्न

बच्चों और बुजुर्गों के लिए अनुकूल वातावरण, बैठने और घूमने की बेहतर व्यवस्था की गई। आतिशबाजी पर विशेष नियंत्रणके साथ महिला सुरक्षा को लेकर अलग से पुलिस टीम सक्रिय रही। वहीं, शोहरतगढ़ का बाणगंगा बैराज सैलानियों के लिए हॉटस्पॉट है। यहां नववर्ष की रात बैराज पर लोगों की भीड़ उमड़ती है। सबसे अधिक आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं और पिकनिक व जश्न मनाते हैं। यातायात व्यवस्था के लिए अलग रूट प्लान भी तैयार किया गया है।
---

योग माया मंदिर परिसर - आस्था और शांति का संगम

नववर्ष पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़
मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था को प्राथमिकता

लाउड म्यूजिक और पटाखों पर नियंत्रण

स्वयंसेवकों के साथ पुलिस बल तैनात

सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से निगरानी

---

अन्य पार्क और सार्वजनिक स्थल

कस्बों और नगर पंचायत क्षेत्रों के छोटे पार्क भी सजाए गए

स्थानीय स्तर पर डीजे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी

भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग

शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कड़ी नजर

सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

---
डीजे और पार्टी को लेकर पुलिस की सख्ती -

- तय समय के बाद डीजे बजाने पर सीधी कार्रवाई

- अनुमति के बिना डीजे बजाने पर जब्ती
- सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी पर मुकदमा
- सड़क जाम कर जश्न मनाने पर तत्काल हिरासत

- आयोजक भी होंगे जिम्मेदार, होगी कानूनी कार्रवाई

---
यह है तैयारी
नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत हाॅटस्पाॅट चिह्नित कर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत जोन, सेक्टर स्कीम के अनुसार समस्त क्षेत्राधिकारी को जोनल पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को सेक्टर पुलिस अधिकारी नामित कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर द्वारा किए जाने तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हों, वहां पर भी निकास बिंदुओं पर ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

- समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी को समस्त थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों व आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उसके आसपास तथा प्रमुख बाजारों में अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ दिनांक 31 दिसंबर के सायं से फ्लैगमार्च का प्रभावी आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

- नववर्ष के अवसर पर विभिन्न समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थलों, मंदिरों पर यातायात प्रबंध एवं सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए नामवार ड्यूटियां लगाई गई हैं ।

- महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत यूपी 112 के वाहनों का महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यवस्थापन किया गया है। जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों के आसपास 31 दिसंबर से से दो जनवरी 2026 तक प्रातः कालीन चेकिंग पार्टी निकाल कर सघन चेकिंग किए जाने तथा इस दौरान शरारती, असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।



-नव वर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी किए जाने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

-सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त आयोजन स्थल/आवागमन के मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करा कर प्रभावी निगरानी किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

- सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाॅट्सएप आदि की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

- नववर्ष के अवसर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सर्किल के थानों पर एक-एक फायर टेंडर की ड्यूटी मय स्टाफ लगाई गई है।
---
बोले जिम्मेदार

नर्व को देखते हुए सुरक्षा के संबंध में ड्यूटी लगा दी गई है। इसमें सभी सीओ और एसओ को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नववर्ष के अवसर पर समस्त आयोजन स्थलों, होटलों क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। रात्रि भ्रमण किया जाएगा। हर छोटी- बड़ी सूचनाओं पर नजर रहेगी।
- डॉ. अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed