{"_id":"69541251f82a9c882b0123df","slug":"siddharthnagar-news-yogmaya-temple-road-will-be-widened-providing-convenience-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-150786-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: योगमाया मंदिर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, मिलेगी सहूलियत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: योगमाया मंदिर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, मिलेगी सहूलियत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
विश्वकर्मा वेल्डिंग वर्क्स सेमरी की दीवाल में कटी सेंध। संवाद
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। पकड़ी जोगिया मार्ग से योगमाया मंदिर तक की सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा। इससे यहां पर प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु के जोगिया ब्लॉक में पीडब्ल्यूडी द्वारा 1.60 किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण के लिए 6.30 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत हुआ है। जिस पर 1.89 करोड़ रुपये प्रथम किस्त का आवंटन हुआ है। विधायक श्यामधनी राही ने इस सड़क की स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग के बनने से स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। पकड़ी जोगिया मार्ग से होते हुए ऐतिहासिक व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल योगमाया मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब है, जबकि इसी मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर तक आवागमन करते है। यहां कथा, पूजन, मुंडन व जनेऊ आदि मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम के लिए प्रतिदिन भीड़ रहती है। सड़क की चौड़ाई कम होेने के कारण यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पीडब्ल्यूडी की 1.60 किमी लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से धन अवमुक्त होने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि पकड़ी उदयपुर जोगिया से योगमाया मंदिर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 6 करोड़ 30 लाख 49 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा तथा स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण एवं धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Trending Videos
विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु के जोगिया ब्लॉक में पीडब्ल्यूडी द्वारा 1.60 किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण के लिए 6.30 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत हुआ है। जिस पर 1.89 करोड़ रुपये प्रथम किस्त का आवंटन हुआ है। विधायक श्यामधनी राही ने इस सड़क की स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग के बनने से स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। पकड़ी जोगिया मार्ग से होते हुए ऐतिहासिक व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल योगमाया मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब है, जबकि इसी मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर तक आवागमन करते है। यहां कथा, पूजन, मुंडन व जनेऊ आदि मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम के लिए प्रतिदिन भीड़ रहती है। सड़क की चौड़ाई कम होेने के कारण यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पीडब्ल्यूडी की 1.60 किमी लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से धन अवमुक्त होने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि पकड़ी उदयपुर जोगिया से योगमाया मंदिर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 6 करोड़ 30 लाख 49 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा तथा स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण एवं धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
