{"_id":"6419e9960318641f30057986","slug":"up-board-delay-in-evaluation-result-will-be-affected-siddharthnagar-news-c-7-1-93959-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : मूल्यांकन में देरी, परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : मूल्यांकन में देरी, परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा असर
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Tue, 21 Mar 2023 10:59 PM IST
विज्ञापन

बांसी के तिलक इंटर काॅलेज में मूल्यांकन करते शिक्षक।

सिद्धार्थनगर। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हो रही देरी से उसके परिणाम पर असर पड़ेगा। क्योंकि उत्तर पुस्तिका जांचने वाले शिक्षक लगातार गैर हाजिर चल रहे हैं। मंगलवार को भी जिले के तीन केंद्रों पर 586 शिक्षक अनुपस्थित रहे। वहीं विभाग वेतन काटने के साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हुई बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। लेकिन इसमें शिक्षकों का बहिष्कार और अब शिक्षकों की गैर हाजिर होने वालों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में परीक्षा परिणाम पर असर पड़ेगा। क्योंकि कॉपी का मूल्यांकन जिस औसत से होना चाहिए उसे लगभग 30 से 40 प्रतिशत कम है। ऐसे विभाग के लोगों का कहना है। अधिकारियों की धमकी का भी असर नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को हुए मूल्यांकन के आकड़ों के मुताबिक रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी में 12990 कॉपी का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र पर 189 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार तिलक इंटर कॉलेज में 13942 कॉपी जांची गई। यहां पर 172 शिक्षक अनुपस्थित रहे। जबकि शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में 16464 कॉपी जांची गई। यहां पर 225 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। मंगलवार को कुल 43396 कॉपी जांची गई। वहीं कुल 586 शिक्षक अनुपस्थित रहे। मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित पर डीआईओएस ने नाराजगी व्यक्त की है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य ने बताया कि कॉपी के मूल्यांकन में जो भी शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, उनके वेतन से कटौती के लिए लिखापढ़ी की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हुई बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। लेकिन इसमें शिक्षकों का बहिष्कार और अब शिक्षकों की गैर हाजिर होने वालों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में परीक्षा परिणाम पर असर पड़ेगा। क्योंकि कॉपी का मूल्यांकन जिस औसत से होना चाहिए उसे लगभग 30 से 40 प्रतिशत कम है। ऐसे विभाग के लोगों का कहना है। अधिकारियों की धमकी का भी असर नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को हुए मूल्यांकन के आकड़ों के मुताबिक रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी में 12990 कॉपी का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र पर 189 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार तिलक इंटर कॉलेज में 13942 कॉपी जांची गई। यहां पर 172 शिक्षक अनुपस्थित रहे। जबकि शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में 16464 कॉपी जांची गई। यहां पर 225 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। मंगलवार को कुल 43396 कॉपी जांची गई। वहीं कुल 586 शिक्षक अनुपस्थित रहे। मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित पर डीआईओएस ने नाराजगी व्यक्त की है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य ने बताया कि कॉपी के मूल्यांकन में जो भी शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, उनके वेतन से कटौती के लिए लिखापढ़ी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन