{"_id":"696d29b71a53770d3d0e9254","slug":"3200-patients-got-treatment-at-72-centers-sitapur-news-c-102-1-slko1037-148464-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 72 केंद्रों पर 3200 मरीजों ने करवाया इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 72 केंद्रों पर 3200 मरीजों ने करवाया इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
23 पहुंचे मरीज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद में दोपहर दो बजे तक 23 मरीज पहुंचे। इनमें अधिकतर मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, लिवर व त्वचा रोग से संबंधित थे। चिकित्सक डाॅ. अंशुमान शुक्ल ने मरीजों का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि इस समय मरीजों की संख्या कम हो गई है।
18 मरीजों को बांटी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरन में आयुष चिकित्सक डॉ. भंडेल ने 18 मरीजों को दवा दी। इसमें चर्म रोग के दो, मधुमेह रोग के दो, बुखार के 14 मरीज पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद इन सभी को दवा दी गई। सीएचसी से जांच करवाने की सलाह दी। मेले में फार्मासिस्ट सिद्दीकी, एलटी अशोक कुमार व स्टॉप नर्स शशिकांती मौजूद रहीं।
सीतापुर। जिले के 72 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। मेले में करीब 3200 मरीजों ने इलाज करवाया। पीएचसी पर प्राथमिक जांच की ही सुविधा होने के चलते सीएचसी से जांच करवाने की सलाह दी गई।
सुबह 10 बजे से मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर दो बजे तक इनकी आवाजाही लगी रही। उसके बाद सन्नाटा पसर गया। इससे कई केंद्र समय से पहले ही बंद हो गए। इस दौरान अधिकतर मरीज जुकाम, बुखार, खांसी, सीने में दर्द व त्वचा रोग से पीड़ित होकर आए थे। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सर्दी कम पड़ने से मरीजों की संख्या कम हुई है। मेले में मरीजों की प्राथमिक जांच की गई। 300 मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं गए।
Trending Videos
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद में दोपहर दो बजे तक 23 मरीज पहुंचे। इनमें अधिकतर मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, लिवर व त्वचा रोग से संबंधित थे। चिकित्सक डाॅ. अंशुमान शुक्ल ने मरीजों का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि इस समय मरीजों की संख्या कम हो गई है।
18 मरीजों को बांटी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरन में आयुष चिकित्सक डॉ. भंडेल ने 18 मरीजों को दवा दी। इसमें चर्म रोग के दो, मधुमेह रोग के दो, बुखार के 14 मरीज पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद इन सभी को दवा दी गई। सीएचसी से जांच करवाने की सलाह दी। मेले में फार्मासिस्ट सिद्दीकी, एलटी अशोक कुमार व स्टॉप नर्स शशिकांती मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिले के 72 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। मेले में करीब 3200 मरीजों ने इलाज करवाया। पीएचसी पर प्राथमिक जांच की ही सुविधा होने के चलते सीएचसी से जांच करवाने की सलाह दी गई।
सुबह 10 बजे से मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर दो बजे तक इनकी आवाजाही लगी रही। उसके बाद सन्नाटा पसर गया। इससे कई केंद्र समय से पहले ही बंद हो गए। इस दौरान अधिकतर मरीज जुकाम, बुखार, खांसी, सीने में दर्द व त्वचा रोग से पीड़ित होकर आए थे। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सर्दी कम पड़ने से मरीजों की संख्या कम हुई है। मेले में मरीजों की प्राथमिक जांच की गई। 300 मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं गए।
