{"_id":"696d2b4ac8cd6c1e1c07c394","slug":"dozens-of-aadhar-cards-found-in-the-bushes-sitapur-news-c-102-1-stp1002-148499-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: झाड़ियों में मिले दर्जनों आधार कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: झाड़ियों में मिले दर्जनों आधार कार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
पड़े मिले आधार।
विज्ञापन
औरंगाबाद (सीतापुर)। नैमिषारण्य क्षेत्र में रविवार को झाड़ियों में 50 से अधिक आधार कार्ड पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। झाड़ियों व सूखे कुएं में आधार कार्ड मिले हैं। आधार कार्ड कैसे यहां पहुंचे इसे लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। औरंगाबाद चौकी प्रभारी ने आधार कार्ड को कब्जे में ले लिया है। मिश्रिख पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भैरमपुर से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर परसपुर गांव के निकट झाड़ियों व सूखे कुएं में दर्जनों आधार कार्ड पड़े मिले। आधार कार्ड पर राज निवासी डेंगरा, आलोक निवासी अमखेरवा, सुमन देवी निवासी केसुवामऊ, सुमित निवासी रामपुर बेहड़ा, अंकित निवासी जमालपुर, भानु निवासी डेंगरा, निर्मल निवासी महसूई रामगढ़, मंगरू निवासी लधौरा, सौरभ निवासी अलीनगर का नाम लिखा है।
परसपुर प्रधान कुलदीप यादव ने पुलिस को सूचना दी। औरंगाबाद चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर आधार कार्ड कब्जे में ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड संबंधित व्यक्ति को दिए जाएंगे। आधार्ड कार्ड यहां कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
भैरमपुर से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर परसपुर गांव के निकट झाड़ियों व सूखे कुएं में दर्जनों आधार कार्ड पड़े मिले। आधार कार्ड पर राज निवासी डेंगरा, आलोक निवासी अमखेरवा, सुमन देवी निवासी केसुवामऊ, सुमित निवासी रामपुर बेहड़ा, अंकित निवासी जमालपुर, भानु निवासी डेंगरा, निर्मल निवासी महसूई रामगढ़, मंगरू निवासी लधौरा, सौरभ निवासी अलीनगर का नाम लिखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परसपुर प्रधान कुलदीप यादव ने पुलिस को सूचना दी। औरंगाबाद चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर आधार कार्ड कब्जे में ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड संबंधित व्यक्ति को दिए जाएंगे। आधार्ड कार्ड यहां कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है।
