{"_id":"696d2aa063f434479b040db9","slug":"dead-body-of-a-young-man-found-lying-on-the-highway-under-suspicious-circumstances-sitapur-news-c-102-1-slko1055-148498-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: संदिग्ध हालात में हाईवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: संदिग्ध हालात में हाईवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोली (सीतापुर)। हाईवे के किनारे जलालपुर मोड़ के पास रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। युवक की पहचान कटिघरा निवासी रघुवीर कश्यप (32) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार रघुवीर शनिवार सुबह अपनी ससुराल जलालपुर जाने के लिए पैदल ही घर से निकले थे। कटिघरा से जलालपुर की दूरी महज तीन किलोमीटर की है। परिजन उनकी तलाश में थे। सीओ नागेंद्र ने बताया कि जलालपुर मोड़ के निकट शव मिला है। शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं। रघुवीर की पत्नी रिंकी व पुत्र आदित्य, पुत्री अनामिका इन दिनों जलालपुर में हैं।
ससुरालीजनों के अनुसार रघुवीर सुबह ससुराल आए थे। शाम को वापस अपने घर जाने की बात कह कर निकाले थे। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार रघुवीर शनिवार सुबह अपनी ससुराल जलालपुर जाने के लिए पैदल ही घर से निकले थे। कटिघरा से जलालपुर की दूरी महज तीन किलोमीटर की है। परिजन उनकी तलाश में थे। सीओ नागेंद्र ने बताया कि जलालपुर मोड़ के निकट शव मिला है। शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं। रघुवीर की पत्नी रिंकी व पुत्र आदित्य, पुत्री अनामिका इन दिनों जलालपुर में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ससुरालीजनों के अनुसार रघुवीर सुबह ससुराल आए थे। शाम को वापस अपने घर जाने की बात कह कर निकाले थे। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
