{"_id":"696d2a441d0c1bfafe04a5e4","slug":"mill-efficiency-will-increase-old-turbines-will-be-replaced-sitapur-news-c-102-1-slko1037-148515-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बढ़ेगी मिल की दक्षता, बदलेंगे पुराने टरबाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बढ़ेगी मिल की दक्षता, बदलेंगे पुराने टरबाइन
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। महमूदाबाद स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल की दक्षता बढ़ेगी। रविवार को डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग वीना कुमारी को पत्र लिखकर मिल में ढांचागत सुधार की आवश्यकता जताई है।
डीएम ने कानपुर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की एक छह सदस्यीय टीम से दिसंबर में चीनी िमल की तकनीकी जांच कराई थी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर मिल के बॉयलिंग हाउस की दक्षता बढ़ेगी। मिल के पुराने टरबाइन को बदला जाएगा।
डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने चीनी मिल का दिसंबर माह में निरीक्षण किया था। पता चला कि दि किसान सहकारी चीनी मिल की कार्यक्षमता और उत्पादकता अन्य निकटवर्ती जिलों की चीनी मिलों से बेहद कम है।
इसके बाद उन्होंने कानपुर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को 9 दिसंबर को पत्र लिखकर विशेषज्ञ टीम से चीनी मिल का तकनीकी परीक्षण कराने का अनुरोध किया था। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने 18 व 19 दिसंबर को चीनी मिल पहुंचकर तकनीकी जांच की। टीम ने मिल के महाप्रबंधक पवन कुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में
Trending Videos
डीएम ने कानपुर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की एक छह सदस्यीय टीम से दिसंबर में चीनी िमल की तकनीकी जांच कराई थी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर मिल के बॉयलिंग हाउस की दक्षता बढ़ेगी। मिल के पुराने टरबाइन को बदला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने चीनी मिल का दिसंबर माह में निरीक्षण किया था। पता चला कि दि किसान सहकारी चीनी मिल की कार्यक्षमता और उत्पादकता अन्य निकटवर्ती जिलों की चीनी मिलों से बेहद कम है।
इसके बाद उन्होंने कानपुर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को 9 दिसंबर को पत्र लिखकर विशेषज्ञ टीम से चीनी मिल का तकनीकी परीक्षण कराने का अनुरोध किया था। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने 18 व 19 दिसंबर को चीनी मिल पहुंचकर तकनीकी जांच की। टीम ने मिल के महाप्रबंधक पवन कुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में
