{"_id":"6924ae9a67d854702406de38","slug":"41-policemen-diverted-vehicles-from-four-major-points-sitapur-news-c-102-1-slko1055-144836-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: चार प्रमुख पॉइंट से 41 पुलिसकर्मियों ने डायवर्ट कराए वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: चार प्रमुख पॉइंट से 41 पुलिसकर्मियों ने डायवर्ट कराए वाहन
विज्ञापन
वाहनों को डायवर्ट करते पुलिसकर्मी।
- फोटो : वाहनों को डायवर्ट करते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
सीतापुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वाजारोहण को देखते हुए जिले में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। सोमवार को चार प्रमुख स्थानों से वाहनों को परिवर्तित मार्गों पर भेजा गया। चारों स्थानों पर 41 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
पहला डायवर्जन महोली से बड़ागांव की तरफ किया गया। यहां दो शिफ्टों में 12 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। बाईपास पुल के नीचे व पुल के ऊपर ड्यूटी लगाई गई। दूसरा डायवर्जन सिधौली में हुआ। यहां पर छह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिसवां क्रासिंग चौराहे से डायवर्जन किया गया है। बिसवां में 11 पुलिसकर्मियों को बड़ा चौराहा पर तैनात किया गया। महमूदाबाद में रामकुंडा चौराहा और बिसवां तिराहा पर 12 लोगों की ड्यूटी तैनात की गई।
यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि अलग-अलग थानों की ओर से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 23 नवंबर की रात 11 बजे से 26 नवंबर सुबह छह बजे तक भारी वाहनों के लिए, वहीं हल्के वाहनों के लिए 24 नवंबर की शाम छह बजे 25 नवंबर की शाम छह बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा।
यह हैं प्रमुख डायवर्जन
पहला : महोली से सीतापुर जिलामुख्यालय होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को बड़ागांव, काजीकमालपुर, हरगांव, बिसवां, रेउसा से होते हुए चहलारी घाट की तरफ भेजा गया।
दूसरा : सिधौली से लखनऊ होकर बाराबंकी जाने वाले वाहनों को सिधौली के बिसवां चौराहा से बड़ा चौराहा की तरफ मोड़ा गया। जो कि बिसवां, रेउसा चहलारी घाट होते गुजारे गए।
तीसरा : बिसवां से हुआ यहां महमूदाबाद से बाराबंकी जाने वाले वाहनों को रेउसा चहलारी घाट होते हुए गुजरा गया।
चौथा : महमूदाबाद से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाने वाले वाहन महमूदाबाद से बिसवां, रेउसा, चहलारी घाट होते हुए भेजे गए।
Trending Videos
पहला डायवर्जन महोली से बड़ागांव की तरफ किया गया। यहां दो शिफ्टों में 12 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। बाईपास पुल के नीचे व पुल के ऊपर ड्यूटी लगाई गई। दूसरा डायवर्जन सिधौली में हुआ। यहां पर छह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिसवां क्रासिंग चौराहे से डायवर्जन किया गया है। बिसवां में 11 पुलिसकर्मियों को बड़ा चौराहा पर तैनात किया गया। महमूदाबाद में रामकुंडा चौराहा और बिसवां तिराहा पर 12 लोगों की ड्यूटी तैनात की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि अलग-अलग थानों की ओर से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 23 नवंबर की रात 11 बजे से 26 नवंबर सुबह छह बजे तक भारी वाहनों के लिए, वहीं हल्के वाहनों के लिए 24 नवंबर की शाम छह बजे 25 नवंबर की शाम छह बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा।
यह हैं प्रमुख डायवर्जन
पहला : महोली से सीतापुर जिलामुख्यालय होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को बड़ागांव, काजीकमालपुर, हरगांव, बिसवां, रेउसा से होते हुए चहलारी घाट की तरफ भेजा गया।
दूसरा : सिधौली से लखनऊ होकर बाराबंकी जाने वाले वाहनों को सिधौली के बिसवां चौराहा से बड़ा चौराहा की तरफ मोड़ा गया। जो कि बिसवां, रेउसा चहलारी घाट होते गुजारे गए।
तीसरा : बिसवां से हुआ यहां महमूदाबाद से बाराबंकी जाने वाले वाहनों को रेउसा चहलारी घाट होते हुए गुजरा गया।
चौथा : महमूदाबाद से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाने वाले वाहन महमूदाबाद से बिसवां, रेउसा, चहलारी घाट होते हुए भेजे गए।