हरगांव (सीतापुर)। कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव में चल रहे दंगल में सोमवार को छह मुकाबले आयोजित किए गए। इनमें दो कुश्तियां बराबरी पर रहीं। पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देने के लिए खूब जोर आजमाइश की। पहलवानों के दांव-पेंच देख दर्शक रोमांचित नजर आए। अखाड़े में कुश्ती के दौरान दर्शक तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाते रहे।
पहली कुश्ती बरेली के शेरा पहलवान और जम्मू के कदीर पहलवान के बीच हुई, इसमें कदीर पहलवान ने शेरा को धोबी पछाड़ दांव लगाकर चित करते हुए जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती कलियर शरीफ के मोनिष पहलवान और दिल्ली के पलटा पहलवान के बीच हुई, इसमें पलटा पहलवान को कई पटखनी देकर मोनिष पहलवान ने जीत दर्ज की। तीसरी कुश्ती झारखंड के पुष्पा पहलवान व सहारनपुर के वकार पहलवान के मध्य कराई गई, इसमें वकार पहलवान विजयी रहे।
चौथी कुश्ती जम्मू के कदीर पहलवान और हस्तिनापुर के बल्लू पहलवान के बीच हुई, यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। पांचवी कुश्ती कलियर शरीफ के मोनिष पहलवान और हस्तिनापुर के बल्लू पहलवान के मध्य हुई, इसमें मोनिष पहलवान विजयी रहे। सलीम पहलवान व मुकेश पहलवान के बीच हुई छठी कुश्ती बराबरी पर रही। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, राजेश, तुषार, चंदन, श्याम आदि मौजूद रहे।