{"_id":"68c5c404d859b415e904f948","slug":"50-people-fall-ill-due-to-fever-in-mahotepur-sitapur-news-c-102-1-slko1053-140264-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: महोतेपुर में बुखार से 50 बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: महोतेपुर में बुखार से 50 बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कमलापुर(सीतापुर)। कसमंडा के ग्राम महोतेपुर में बुखार का प्रकोप फैल गया है। 50 से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं। कई मरीजों ने निजी पैथाेलॉजी में जांच करवाई तो टाइफाइड व मलेरिया की पुष्टि हुई है। गांव में अभी तक सीएचसी की कोई टीम नहीं पहुंची है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकतर लोगों में बुखार, उल्टी-दस्त, खांसी व कमजोरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे गांव में लोग परेशान है। अमर बाजपेयी ने बताया कि गांव में गीता सिंह (45), साबन अली (17), शुभम सिंह (22), संध्या (23), नईम (20), सलमा (35), मयंक (25), मोहम्मद अल्फाज (15), मोहम्मद शोएब (18), संदीप (28), मोहम्मद सलीम (49), मुरली (55), मखाना देवी (58), धीरज कुमार (23), गोविंद (33), रामकुमार (50) और दुर्गा सिंह (50) सहित 50 लोग बीमार हैं।
एक सप्ताह से बुखार फैल रहा है। सीएचसी की तरफ से कोई टीम नहीं पहुंची है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है। गांव में शिविर लगाया जाएगा।

Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकतर लोगों में बुखार, उल्टी-दस्त, खांसी व कमजोरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे गांव में लोग परेशान है। अमर बाजपेयी ने बताया कि गांव में गीता सिंह (45), साबन अली (17), शुभम सिंह (22), संध्या (23), नईम (20), सलमा (35), मयंक (25), मोहम्मद अल्फाज (15), मोहम्मद शोएब (18), संदीप (28), मोहम्मद सलीम (49), मुरली (55), मखाना देवी (58), धीरज कुमार (23), गोविंद (33), रामकुमार (50) और दुर्गा सिंह (50) सहित 50 लोग बीमार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सप्ताह से बुखार फैल रहा है। सीएचसी की तरफ से कोई टीम नहीं पहुंची है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है। गांव में शिविर लगाया जाएगा।