{"_id":"68c5c498afcbb711f40eb053","slug":"uncle-dies-due-to-electric-shock-nephew-gets-burnt-sitapur-news-c-102-1-slko1037-140239-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: करंट से चाचा की मौत, भतीजा झुलसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: करंट से चाचा की मौत, भतीजा झुलसा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सांडा। बिजली के खंभे से लटक रहे तार की चपेट में आकर चाचा-भतीजे गंभीर रूप से झुलस गए। शोर सुनकर एकजुट हुए ग्रामीणों ने खुद ही किसी तरह ट्रांसफार्मर से लाइन काट दी। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक का इलाज चल रहा है।
मोहारी गांव निवासी किशोरी लाल (50) अपने भतीजे सरोज (25) के साथ शनिवार को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत जा रहे थे। इस दौरान किशोरी लाल गांव के पास लगे खंभे से लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गए। बचाने दौड़ा सरोज भी करंट की चपेट में आ गया। शोर सुनकर एकजुट हुए ग्रामीणों ने खुद ही किसी तरह ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई काट दी। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे चाचा-भतीजे को एंबुलेंस से सीएचसी सांडा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने किशोरी लाल को मृत घोषित कर दिया। सरोज का इलाज चल रहा है।
मवेशियों से फसल बचाने को लगाया था तार
किशोरी लाल की पत्नी रामकली ने बताया कि एक साल पूर्व गांव निवासी एक किसान ने फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत में तार लगवाए थे। इन्हीं तारों में बिजली के पोल से करंट उतर रहा था। इसी तार की चपेट में किशोरी व सरोज आ गए। चौकी प्रभारी सांडा बृजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
मोहारी गांव निवासी किशोरी लाल (50) अपने भतीजे सरोज (25) के साथ शनिवार को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत जा रहे थे। इस दौरान किशोरी लाल गांव के पास लगे खंभे से लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गए। बचाने दौड़ा सरोज भी करंट की चपेट में आ गया। शोर सुनकर एकजुट हुए ग्रामीणों ने खुद ही किसी तरह ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई काट दी। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे चाचा-भतीजे को एंबुलेंस से सीएचसी सांडा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने किशोरी लाल को मृत घोषित कर दिया। सरोज का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मवेशियों से फसल बचाने को लगाया था तार
किशोरी लाल की पत्नी रामकली ने बताया कि एक साल पूर्व गांव निवासी एक किसान ने फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत में तार लगवाए थे। इन्हीं तारों में बिजली के पोल से करंट उतर रहा था। इसी तार की चपेट में किशोरी व सरोज आ गए। चौकी प्रभारी सांडा बृजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।