{"_id":"68c5c3a6829c8d239607c237","slug":"father-points-gun-at-son-in-a-dispute-over-cutting-trees-sitapur-news-c-102-1-slko1037-140236-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पेड़ काटने के विवाद में पिता ने पुत्र पर तानी बंदूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पेड़ काटने के विवाद में पिता ने पुत्र पर तानी बंदूक
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हरगांव। ग्राम पंचायत बड़ेलिया निवासी दिनेश कुमार का शनिवार को यूकेलिप्टस का पेड़ काटने को लेकर अपने ही पिता हरद्वारी लाल से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पिता हरद्वारी लाल ने अपने पुत्र दिनेश पर बंदूक तान दी।
दिनेश का आरोप है कि वह अपने निजी गाटा संख्या 356 में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा रहे थे। इससे नाराज होकर पिता ने बंदूक तानकर धमकाया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
दिनेश का आरोप है कि वह अपने निजी गाटा संख्या 356 में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा रहे थे। इससे नाराज होकर पिता ने बंदूक तानकर धमकाया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन