{"_id":"68c4621358af1cdd6e0caf10","slug":"a-child-found-infected-with-diphtheria-three-teams-vaccinated-176-children-sitapur-news-c-102-1-slko1053-140190-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: डिप्थीरिया से संक्रमित मिला बच्चा, तीन टीमों ने 176 का कराया टीकाकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: डिप्थीरिया से संक्रमित मिला बच्चा, तीन टीमों ने 176 का कराया टीकाकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कुतुबनगर(सीतापुर)। मिश्रिख सीएचसी इलाके के कुतुबनगर में एक पांच वर्षीय बालक डिप्थीरिया से संक्रमित मिला। जिला अस्पताल से जांच में पुष्टि के बाद गांव के 176 बच्चों का अभियान चलाकर टीकाकरण करवाया गया। इलाज के बाद बच्चे की हालत ठीक है।
दिलावर का पुत्र अरहान (5) के गले में दिक्कत थी। परिजन मंगलवार को सीएचसी मिश्रिख में इलाज कराने पहुंचे थे। वहां उसे डिप्थीरिया के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डिप्थीरिया की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने आसपास रहने वाले 176 बच्चोंं का टीकाकरण किया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि डिप्थीरिया मरीज का इलाज जिला अस्पताल से चल रहा है। इस बच्चे को आज तक कोई टीके नहीं लगवाया गया था। इसी वजह से डिप्थीरिया होने की आशंका जताई जा रही है। इलाज के बाद बच्चे स्वस्थ्य है। टीमें बराबर निगरानी कर रही हैं।

Trending Videos
दिलावर का पुत्र अरहान (5) के गले में दिक्कत थी। परिजन मंगलवार को सीएचसी मिश्रिख में इलाज कराने पहुंचे थे। वहां उसे डिप्थीरिया के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डिप्थीरिया की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने आसपास रहने वाले 176 बच्चोंं का टीकाकरण किया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि डिप्थीरिया मरीज का इलाज जिला अस्पताल से चल रहा है। इस बच्चे को आज तक कोई टीके नहीं लगवाया गया था। इसी वजह से डिप्थीरिया होने की आशंका जताई जा रही है। इलाज के बाद बच्चे स्वस्थ्य है। टीमें बराबर निगरानी कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन