{"_id":"68c3153c43c3ec4dc10ffae1","slug":"a-worker-carrying-sacks-in-a-cold-storage-got-crushed-and-died-during-treatment-sitapur-news-c-102-1-slko1037-140107-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कोल्ड स्टोर में बोरियां ढो रहा मजदूर दबा, इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कोल्ड स्टोर में बोरियां ढो रहा मजदूर दबा, इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सिधौली। मिश्रिख मार्ग स्थित आनंद कोल्ड स्टोरेज में आलू की बोरियों के नीचे दबने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। बृहस्पतिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कमलापुर के सरांय निवासी रामपाल (52) बुधवार देर शाम आनंद कोल्ड स्टोरेज में आलू की बोरियां ढो रहे थे। इस दौरान बोरियों की छल्ली खिसकने से बोरियां एकाएक रामपाल के ऊपर आ गिरीं। वह बोरियों के नीचे दब गए। साथी पल्लेदारों ने उन्हें निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां बृहस्पतिवार सुबह रामपाल की मौत हो गई। उनके भाई श्यामपाल ने बताया कि रामपाल कोल्ड स्टोर में कई वर्षों से कार्य कर रहे थे। घटना के बाद से कोल्ड स्टोर प्रबंधन का रवैया ठीक नहीं रहा। वहां का प्रबंधन भी काफी खराब है। श्यामपाल ने बताया कि कोल्ड स्टोर प्रबंधक उनके भाई की मौत के बाद दबाव बना रहे हैं। हालांकि परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

Trending Videos
कमलापुर के सरांय निवासी रामपाल (52) बुधवार देर शाम आनंद कोल्ड स्टोरेज में आलू की बोरियां ढो रहे थे। इस दौरान बोरियों की छल्ली खिसकने से बोरियां एकाएक रामपाल के ऊपर आ गिरीं। वह बोरियों के नीचे दब गए। साथी पल्लेदारों ने उन्हें निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां बृहस्पतिवार सुबह रामपाल की मौत हो गई। उनके भाई श्यामपाल ने बताया कि रामपाल कोल्ड स्टोर में कई वर्षों से कार्य कर रहे थे। घटना के बाद से कोल्ड स्टोर प्रबंधन का रवैया ठीक नहीं रहा। वहां का प्रबंधन भी काफी खराब है। श्यामपाल ने बताया कि कोल्ड स्टोर प्रबंधक उनके भाई की मौत के बाद दबाव बना रहे हैं। हालांकि परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।