{"_id":"68c467f5d3058fe6970cfcff","slug":"a-young-man-died-three-months-after-being-bitten-by-a-dog-sitapur-news-c-102-1-slko1037-140227-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कुत्ता काटने से युवक की तीन महीने बाद हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कुत्ता काटने से युवक की तीन महीने बाद हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन

रजनेश की फाइल फोटो।
विज्ञापन
खैराबाद (सीतापुर)। विकास खंड के शाहपुर गांव निवासी रजनेश (32) काे तीन माह पूर्व कुत्ते ने काटा था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई राजेश ने बताया कि बुधवार को भाई की तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें पीएचसी ले गए। वहां से चिकित्सकाें ने सीएचसी रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को डाॅक्टरों ने गंभीर हालत होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उन्हें घर ले गए। देर शाम रजनेश ने घर पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि रजनेश दो दिन से अजीब हरकतें कर रहे थे। उन्हें पानी व हवा से डर लगने लगा था। वह एकांत में रहने की बात करते थे।
मृतक के परिजनों में उनकी मां रामगुनी और पत्नी रूपा के अलावा पांच वर्षीय बेटी रिया है। वह मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। रजनेश की मौत से परिजन बेसुध हैं।

Trending Videos
मृतक के बड़े भाई राजेश ने बताया कि बुधवार को भाई की तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें पीएचसी ले गए। वहां से चिकित्सकाें ने सीएचसी रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को डाॅक्टरों ने गंभीर हालत होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उन्हें घर ले गए। देर शाम रजनेश ने घर पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि रजनेश दो दिन से अजीब हरकतें कर रहे थे। उन्हें पानी व हवा से डर लगने लगा था। वह एकांत में रहने की बात करते थे।
मृतक के परिजनों में उनकी मां रामगुनी और पत्नी रूपा के अलावा पांच वर्षीय बेटी रिया है। वह मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। रजनेश की मौत से परिजन बेसुध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन