{"_id":"6935cb5bc906913e28006074","slug":"bike-overturns-in-a-water-filled-ditch-in-manpur-youth-dies-sitapur-news-c-102-1-slko1055-145740-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मानपुर में पानी से भरे खड्ड में पलटी बाइक, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मानपुर में पानी से भरे खड्ड में पलटी बाइक, युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मानपुर(सीतापुर)। महराजनगर-मानपुर मार्ग पर शनिवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कामापुर निवासी संजय (45) एक प्रिटिंग प्रेस में काम करते थे।
वह रात में बिसवां से खाद की दो बोरियां बाइक पर लादकर गांव जा रहे थे। तभी महराजनगर मानपुर मार्ग पर महाराजनगर से दो किलोमीटर की दूरी पर बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। खड्ड में पानी भरा था। संजय बाइक के नीचे दब गए। बोरियों का भार अधिक होने के कारण वह निकल नहीं पाए। इस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि संजय के दो पुत्र व एक पुत्री है।
कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग जख्मी
कुंवरगड्डी (सीतापुर)। अटरिया के मनवा-अतरौली मार्ग स्थित भटपुर पुल पर रविवार शाम बाइक व कार की टक्कर हो गई। भटपुर निवासी तुलसी अपनी पत्नी प्रीती व हरदोई के पुवायां निवासी रामदेवी के साथ अपनी ससुराल जा रहे थे। सामने से आ रही कार उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों बाइक सवार जख्मी हो गई। घायलों को हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत
सीतापुर। कोतवाली देहात इलाके में बिजवार स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार को एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल युवक की रविवार को मौत हो गई। लखीमपुर खीरी के मुन्नूगंज गोला निवासी दुर्गेश (28) की बाइक अनियंत्रित होकर बिजवार ओवब्रिज पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि यूपी 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
Trending Videos
वह रात में बिसवां से खाद की दो बोरियां बाइक पर लादकर गांव जा रहे थे। तभी महराजनगर मानपुर मार्ग पर महाराजनगर से दो किलोमीटर की दूरी पर बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। खड्ड में पानी भरा था। संजय बाइक के नीचे दब गए। बोरियों का भार अधिक होने के कारण वह निकल नहीं पाए। इस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि संजय के दो पुत्र व एक पुत्री है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग जख्मी
कुंवरगड्डी (सीतापुर)। अटरिया के मनवा-अतरौली मार्ग स्थित भटपुर पुल पर रविवार शाम बाइक व कार की टक्कर हो गई। भटपुर निवासी तुलसी अपनी पत्नी प्रीती व हरदोई के पुवायां निवासी रामदेवी के साथ अपनी ससुराल जा रहे थे। सामने से आ रही कार उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों बाइक सवार जख्मी हो गई। घायलों को हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत
सीतापुर। कोतवाली देहात इलाके में बिजवार स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार को एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल युवक की रविवार को मौत हो गई। लखीमपुर खीरी के मुन्नूगंज गोला निवासी दुर्गेश (28) की बाइक अनियंत्रित होकर बिजवार ओवब्रिज पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि यूपी 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।