{"_id":"6935c998221c2424470c2bc7","slug":"patients-suffering-from-cold-fever-and-cough-gathered-at-the-fair-sitapur-news-c-102-1-slko1037-145702-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मेले में जुकाम, बुखार व खांसी के उमड़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मेले में जुकाम, बुखार व खांसी के उमड़े मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
केस 1
80 मरीजों को दी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। यहां पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। फार्मासिस्ट जितेंद्र मिश्रा ने लक्षण के आधार पर 80 मरीजों को दवा दी। अधिकतर मरीज वायरल फीवर, खांसी व जुकाम से पीड़ित थे। इस केंद्र पर लगभग 10 हजार की आबादी निर्भर है।
केस 2
28 मरीजों को मिला इलाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरन मेंं फार्मासिस्ट सिद्दीकी ने 28 मरीजों का इलाज किया। इसमें सांस रोग के दो, चर्म रोग के सात, लिवर के दो, पेट दर्द के 2, बुखार के 14 व मधुमेह से पीड़ित एक मरीज का इलाज किया गया।
केस 3
बुखार के अधिक पहुंचे मरीज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अंशुमान शुक्ल ने बताया कि 25 मरीज आए थे। इनमें 15 मरीज बुखार, जुकाम व खांसी से परेशान थे। एक सप्ताह की मरीजों को दवा दी गई। फार्मासिस्ट अखिलेश पांडेय गैरहाजिर मिले। प्रभारी ने बताया कि फार्मासिस्ट की ड्यूटी देवकलिया पीएचसी में लगी है।
सीतापुर। जिले के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। मेले में मरीजों की संख्या कम रही। करीब 3300 मरीजों ने इलाज करवाया। इस दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द के अधिक मरीज रहे।
सुबह 10 से शाम चार बजे तक मेले का आयोजन हुआ। जिले के 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। ऐसे में यहां पर फार्मासिस्ट के जरिये मरीजों का इलाज किया गया। फार्मासिस्ट ने लक्षण के आधार पर दवा दी। सीएचसी से जांच करवाने की सलाह दी।
सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मेले में अब मरीज कम हुए हैं। करीब एक माह पहले चार हजार के करीब मरीज आते थे। ठंड बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या घटी है। इस समय वायरल फीवर, जुकाम, खांसी के अधिक मरीज आ रहे हैं। केंद्रों पर दवा की कोई कमी नहीं है।
Trending Videos
80 मरीजों को दी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। यहां पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। फार्मासिस्ट जितेंद्र मिश्रा ने लक्षण के आधार पर 80 मरीजों को दवा दी। अधिकतर मरीज वायरल फीवर, खांसी व जुकाम से पीड़ित थे। इस केंद्र पर लगभग 10 हजार की आबादी निर्भर है।
केस 2
28 मरीजों को मिला इलाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरन मेंं फार्मासिस्ट सिद्दीकी ने 28 मरीजों का इलाज किया। इसमें सांस रोग के दो, चर्म रोग के सात, लिवर के दो, पेट दर्द के 2, बुखार के 14 व मधुमेह से पीड़ित एक मरीज का इलाज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस 3
बुखार के अधिक पहुंचे मरीज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अंशुमान शुक्ल ने बताया कि 25 मरीज आए थे। इनमें 15 मरीज बुखार, जुकाम व खांसी से परेशान थे। एक सप्ताह की मरीजों को दवा दी गई। फार्मासिस्ट अखिलेश पांडेय गैरहाजिर मिले। प्रभारी ने बताया कि फार्मासिस्ट की ड्यूटी देवकलिया पीएचसी में लगी है।
सीतापुर। जिले के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। मेले में मरीजों की संख्या कम रही। करीब 3300 मरीजों ने इलाज करवाया। इस दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द के अधिक मरीज रहे।
सुबह 10 से शाम चार बजे तक मेले का आयोजन हुआ। जिले के 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। ऐसे में यहां पर फार्मासिस्ट के जरिये मरीजों का इलाज किया गया। फार्मासिस्ट ने लक्षण के आधार पर दवा दी। सीएचसी से जांच करवाने की सलाह दी।
सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मेले में अब मरीज कम हुए हैं। करीब एक माह पहले चार हजार के करीब मरीज आते थे। ठंड बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या घटी है। इस समय वायरल फीवर, जुकाम, खांसी के अधिक मरीज आ रहे हैं। केंद्रों पर दवा की कोई कमी नहीं है।