{"_id":"6935ca5a74613fa90d0a2544","slug":"dm-angry-over-delay-in-making-certificate-sitapur-news-c-102-1-slko1037-145743-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: प्रमाणपत्र बनाने में देरी पर डीएम नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: प्रमाणपत्र बनाने में देरी पर डीएम नाराज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
निरीक्षण करते डीएम।
विज्ञापन
महमूदाबाद(सीतापुर)। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने रविवार को नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में लापरवाही मिली। उन्होंने लिपिक से लंबित कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने पूछा कितने दिन में प्रमाण पत्र मिलता है। लिपिक ने बताया कि तीन दिन में दे देते हैं। डीएम ने पैगंबरपुर के मोहम्मद कलीम को फोन मिलाया और पूछा कि प्रमाण पत्र मिल गया है तो आवेदक ने कहा लगातार दौड़ाया जा रहा है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम ने आवेदक से फिर पूछा कि कोई पैसे की मांग तो नहीं करता है, तो आवेदक ने कहा कि पैसे नहीं मांगे जा रहे हैं। फिर डीएम ने तालाब पट्टों के पटल पर जाकर लगान की जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न होने पर बाबू को फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि एसडीएम से पत्राचार कर नये जुड़े गांवों के तालाब अधिग्रहीत करें।
सौंदर्यीकरण का पैसा सीढि़यों के निर्माण में खर्च करें। डीएम को स्टोर कक्ष में अव्यवस्था मिलने पर ईओ नीलम चौधरी को भी फटकार लगाई। इससे पहले चेयरमैन आमिर अरफात ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।
Trending Videos
इसके बाद डीएम ने आवेदक से फिर पूछा कि कोई पैसे की मांग तो नहीं करता है, तो आवेदक ने कहा कि पैसे नहीं मांगे जा रहे हैं। फिर डीएम ने तालाब पट्टों के पटल पर जाकर लगान की जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न होने पर बाबू को फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि एसडीएम से पत्राचार कर नये जुड़े गांवों के तालाब अधिग्रहीत करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौंदर्यीकरण का पैसा सीढि़यों के निर्माण में खर्च करें। डीएम को स्टोर कक्ष में अव्यवस्था मिलने पर ईओ नीलम चौधरी को भी फटकार लगाई। इससे पहले चेयरमैन आमिर अरफात ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।