{"_id":"68c5c04f817a7f4eff0ced1c","slug":"cash-and-other-items-burnt-in-the-fire-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140268-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: आग से नगदी व अन्य सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: आग से नगदी व अन्य सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
तंबौर (सीतापुर)। ग्राम खैरी पट्टी निवासी प्रधान रोहित कुमार के घर में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अग्निकांड में कमरे में रखे 37 हजार रुपये, कूलर, प्रिंटर, फ्रिज, कपड़े व अन्य घरेलू सामान जल गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रधान ने बताया कि आग में कुछ पत्रावलियां भी जल गईं हैं। बताया कि घटना के समय कमरे में उनकी बहन सो रही थी। तपिश और धुआं होने से बेहाल होकर वह कमरे से बाहर निकली तो आग लगने की जानकारी हुई।

Trending Videos
प्रधान ने बताया कि आग में कुछ पत्रावलियां भी जल गईं हैं। बताया कि घटना के समय कमरे में उनकी बहन सो रही थी। तपिश और धुआं होने से बेहाल होकर वह कमरे से बाहर निकली तो आग लगने की जानकारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन