{"_id":"6952d4a005f05bfcba067f90","slug":"crowds-gathered-in-the-opd-patients-struggled-to-get-x-rays-done-sitapur-news-c-102-1-slko1053-147222-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: ओपीडी में जुटी भीड़, एक्सरे कराने को जूझे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: ओपीडी में जुटी भीड़, एक्सरे कराने को जूझे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। अवकाश के बाद जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ इलाज के लिए जुटने लगी। इस दौरान डिजिटल एक्सरे कराने के लिए मरीज जूझते नजर आए। एक्सरे रूम में गंभीर मरीजों के हो रहे एक्सरे के कारण अन्य मरीज को जांच के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान काफी संख्या में मरीजों को बिना जांच कराए ही वापस लौटना पड़ा।
जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह आठ बजे प्रारंभ हो गई। मरीज इससे पहले ही अस्पताल पहुंच गए थे। सर्वर की सुस्त रफ्तार से एक मरीज परचा बनवाने में 10 से 15 मिनट तक काउंटर पर खड़ा रहना पड़ा। इससे काउंटर पर लंबी लाइनें लग गई। परचा बनवाने के बाद डिजिटल एक्सरे कक्ष के बाहर भी मरीजों की लंबी कतार दिखी। भर्ती मरीजों को जांच में प्राथमिकता दिए जाने के कारण ओपीडी के मरीजों की एक्सरे जांच कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसे में दो बजे तक इंतजार के बाद जब एक्सरे नहीं हो पाए तो मरीज वापस लौट गए।
एंटी रैबीज कक्ष में लगे 25 टीके
अस्पताल में एक तरफ भीड़ उमड़ी। वहीं, एंटी रैबीज कक्ष में भी 25 मरीज पहुंचे। यह जिले के विभिन्न इलाकों से आए थे। मरीजों ने बताया कि किसी को कुत्ता तो किसी को बिल्ली व बंदर ने काट लिया है। इससे यहां पर रोजाना दिनों की अपेक्षा अधिक मरीज आए। डॉ. इंदर सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को इलाज मिलने में समय लगा। अस्पताल में एक्सरे जांच का कार्य दो मशीनों से हो रहा है।
Trending Videos
जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह आठ बजे प्रारंभ हो गई। मरीज इससे पहले ही अस्पताल पहुंच गए थे। सर्वर की सुस्त रफ्तार से एक मरीज परचा बनवाने में 10 से 15 मिनट तक काउंटर पर खड़ा रहना पड़ा। इससे काउंटर पर लंबी लाइनें लग गई। परचा बनवाने के बाद डिजिटल एक्सरे कक्ष के बाहर भी मरीजों की लंबी कतार दिखी। भर्ती मरीजों को जांच में प्राथमिकता दिए जाने के कारण ओपीडी के मरीजों की एक्सरे जांच कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसे में दो बजे तक इंतजार के बाद जब एक्सरे नहीं हो पाए तो मरीज वापस लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंटी रैबीज कक्ष में लगे 25 टीके
अस्पताल में एक तरफ भीड़ उमड़ी। वहीं, एंटी रैबीज कक्ष में भी 25 मरीज पहुंचे। यह जिले के विभिन्न इलाकों से आए थे। मरीजों ने बताया कि किसी को कुत्ता तो किसी को बिल्ली व बंदर ने काट लिया है। इससे यहां पर रोजाना दिनों की अपेक्षा अधिक मरीज आए। डॉ. इंदर सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को इलाज मिलने में समय लगा। अस्पताल में एक्सरे जांच का कार्य दो मशीनों से हो रहा है।
