{"_id":"6952d3dd2c68863abc08f2e8","slug":"farmers-stopped-weighing-due-to-short-weighing-sitapur-news-c-102-1-stp1002-147208-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: किसानों ने घटतौली को लेकर बंद कराई तौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: किसानों ने घटतौली को लेकर बंद कराई तौल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मानपुर। सेकसरिया शुगर मिल बिसवां के गन्ना खरीद केंद्र अम्बरपुर-सी पर घटतौली का आरोप लगाते हुए किसानों ने तौल बंद करा दी। किसानों का आरोप है कि निजी धर्मकांटे पर ट्रॉली की तौल और क्रय केंद्र की तौल में 80 किलो का अंतर आ रहा है। बिसवां के नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। खरीद केंद्र पर फिलहाल गन्ने की तौल का काम बंद है।
सोमवार को घाटमपुर निवासी किसान राकेश वर्मा गन्ना लेकर अम्बरपुर-सी खरीद केंद्र पहुंचे। तौल के दौरान राकेश को शक हुआ तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर क्षेत्र के एक निजी धर्मकांटे पर पहुंचे। वहां तौल कराई तो क्रय केंद्र की तौल से 80 किलो गन्ना ज्यादा निकला। यह खबर इलाके में फैलते ही खरीद केंद्र पर किसानों की भीड़ जुटने लगी। आक्रोशित किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए खरीद केंद्र पर अपने गन्ने की तौल कराने से मना कर दिया। किसान खरीद केंद्र के कांटे को दुरुस्त कराने की मांग पर अड़ गए।
सूचना मिलने पर बिसवां के नायब तहसीलदार सुधीर श्रीवास्तव, कांटा इंचार्ज, चीनी मिल के सीडीओ तथा बांट-माप इंस्पेक्टर शशांक त्रिवेदी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसानों को तौल शुरू कराने के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद नायब तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी।
बिसवां चीनी मिल के सीडीओ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि किसानों को घटतौली का भ्रम है। बिसवां तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया है। कमी मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल क्रय केंद्र पर देर शाम तक तौल बंद रही।
Trending Videos
सोमवार को घाटमपुर निवासी किसान राकेश वर्मा गन्ना लेकर अम्बरपुर-सी खरीद केंद्र पहुंचे। तौल के दौरान राकेश को शक हुआ तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर क्षेत्र के एक निजी धर्मकांटे पर पहुंचे। वहां तौल कराई तो क्रय केंद्र की तौल से 80 किलो गन्ना ज्यादा निकला। यह खबर इलाके में फैलते ही खरीद केंद्र पर किसानों की भीड़ जुटने लगी। आक्रोशित किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए खरीद केंद्र पर अपने गन्ने की तौल कराने से मना कर दिया। किसान खरीद केंद्र के कांटे को दुरुस्त कराने की मांग पर अड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर बिसवां के नायब तहसीलदार सुधीर श्रीवास्तव, कांटा इंचार्ज, चीनी मिल के सीडीओ तथा बांट-माप इंस्पेक्टर शशांक त्रिवेदी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसानों को तौल शुरू कराने के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद नायब तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी।
बिसवां चीनी मिल के सीडीओ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि किसानों को घटतौली का भ्रम है। बिसवां तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया है। कमी मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल क्रय केंद्र पर देर शाम तक तौल बंद रही।
