{"_id":"6952d44c4b4b537fef0c934c","slug":"surendra-singh-became-the-president-arun-kumar-the-general-secretary-sitapur-news-c-102-1-slko1055-147213-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सुरेंद्र सिंह बने अध्यक्ष, अरुण कुमार महामंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सुरेंद्र सिंह बने अध्यक्ष, अरुण कुमार महामंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महमूदाबाद। लॉयर्स एसोसिएशन की मतदान प्रक्रिया सोमवार को गहमागहमी के माहौल में संपन्न हुई। मतगणना के बाद घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर हुए कड़े मुकाबले के बीच सुरेंद्र सिंह पटेल ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही महामंत्री पद पर अरुण कुमार और कोषाध्यक्ष के पद पर आशुतोष कात्यायन ने जीत का परचम लहराया।
अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर सोमवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को 62, मनोहर लाल यादव को 50, दिनेश सिंह को 45, वीरेंद्र कुमार पटेल को 40 मत मिले। एक मत अवैध घोषित किया गया। वहीं महामंत्री पद पर अरुण कुमार यादव को 90, कमल सरोज वर्मा को 68, जयेंद्र प्रताप को 38 मत मिले। यहां दो मत अवैध घोषित हुए। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष कात्यायन को 114, गौरव श्रीवास्तव को 58, कमलेश कुमार यादव को 24 मत मिले जबकि एक मत अवैध घोषित हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थकों ने माला पहनाने के साथ मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। यह चुनाव एल्डर्स कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ। छोटे लाल वर्मा ने बताया कि सभी 198 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। (संवाद)
Trending Videos
अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर सोमवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को 62, मनोहर लाल यादव को 50, दिनेश सिंह को 45, वीरेंद्र कुमार पटेल को 40 मत मिले। एक मत अवैध घोषित किया गया। वहीं महामंत्री पद पर अरुण कुमार यादव को 90, कमल सरोज वर्मा को 68, जयेंद्र प्रताप को 38 मत मिले। यहां दो मत अवैध घोषित हुए। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष कात्यायन को 114, गौरव श्रीवास्तव को 58, कमलेश कुमार यादव को 24 मत मिले जबकि एक मत अवैध घोषित हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थकों ने माला पहनाने के साथ मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। यह चुनाव एल्डर्स कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ। छोटे लाल वर्मा ने बताया कि सभी 198 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
