सीतापुर डबल मर्डर: हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, बाप-बेटे को छह लोगों ने मिलकर मारी थी गोली
सीतापुर में देर रात पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस काफी दिन से आरोपियों की तलाश रही थी। इसमें आरोपी पकड़ा गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
विस्तार
सीतापुर में इमलिया सुल्तानपुर के फतेपुर मातिनपुर में पिता पुत्र के दोहरे हत्याकांड के आरोपी शिवपूजन को मंगलवार को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले में इन्हें मिलाकर कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं दो आरोपी अब भी फरार हैं।
इलाके इमलिया सुल्तानपुर के फतेपुर मातिनपुर गांव में शुक्रवार देर शाम पिता पुत्र छोटे खां व मैसर खां की छह लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। छोटे खां के दामाद महफूज की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू उर्फ श्यामल, शिव पूजन और कामता प्रसाद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी संग पांच टीमें लगाई थीं। शनिवार भोर इनमें से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें टामू व नंगा शामिल रहे। वहीं, मंगलवार को फरार दो अन्य आरोपी शिवपूजन को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया।
घेरकर मारी थी गोली
मृतक छोटे खां के दामाद लहरपुर के नौव्वापुर गांव निवासी महफूज ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम 7 बजे उनके ससुर छोटे उर्फ अख्तर खां व साले मैसर खां पुत्र अख्तर खां सीतापुर एसडीएम सदर के यहां से जमानत कराकर अपने घर फत्तेपुर मातिनपुर जा रहे थे।
जैसे ही दोनों फत्तेपुर के पंचायत भवन के पहले पहुचें तो रोड के आस-पास झाडियों मे से विपक्षी अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू, शिवपूजन और कामता प्रसाद अचानक झाडियो से निकलकर आ गये। सभी फायर करने लगे, जिससे उनके ससुर अख्तर खां व साले मैसर खां वहीं रोड पर गिर गये। जब वह उठकर भागे तो शिवपूजन ने दौड़ाकर मैसर खां को गिराकर बांके से वार करके ताबडतोड वार करते हुये मार डाला।
वहीं, छोटे उर्फ अख्तर को टामू ने गिराकर बांके से वार करके मार डाला। विकटू, कामता, नंगा व अजयपाल ने उनके ससुर व साले को घेरकर गिराया। इसके बाद उनके साले मैसर खां के लड़के असहद खां व असहद खां की मां और मैसर की पत्नी जो कि साथ में ही बाइक से आटो के पीछे चल रहे थे। अपनी आंखो से बाइक की रोशनी में सारी घटना देखी।
अख्तर व मैसर खां आटो रिक्शा से आगे चल रहे थे। बताया कि घटना का शोर व फायर की आवाज सुनकर अख्तर के छोटे भाई अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। क्योंकि एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए वह भी गये थे। खबर पाकर महफूज भी मौके पर पहुंचे। उन्हें चश्मदीद असहद व उसकी मां ने पूरा वाकया बताया। इस मामले में चार आरोपी अब तक गिरफ्तार हैं। वहीं, अन्य दो आरोपियों को पुलिस की टीमें ढूंढ रही हैं।
