{"_id":"68c859f18d1e0e720d075d00","slug":"equipment-worth-lakhs-damaged-due-to-lightning-in-mahmudabad-sitapur-news-c-102-1-stp1002-140383-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: महमूदाबाद में बिजली गिरने से लाखों के उपकरण फुंके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: महमूदाबाद में बिजली गिरने से लाखों के उपकरण फुंके
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन

बिजली गिरने से जला एसी।
- फोटो : सैदनपुर क्षेत्र के मैलारायगंज गांव के पास बारिश व हवा से गिरी धान की फसल।
विज्ञापन
सीतापुर। महमूदाबाद इलाके में सोमवार सुबह अचानक बिजली गिरने से दो घरों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। लेखपाल ने निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
महमूदाबाद के बेहटा छावनी में सिधौली मार्ग पर स्थित राकेश चंद्र कनोजिया व विमलेश मिश्रा के घर में सोमवार सुबह करीब नौ बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिर गई। इससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। राकेश चंद्र कनौजिया ने बताया कि वह अपने कमरे में टीवी देख रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ अचानक बिजली गिर गई। इससे घर में लगा एसी, सभी पंखे, टीवी और वायरिंग फुंक गई।
विमलेश मिश्रा ने बताया कि बिजली गिरने से उनके घर में भी लगा एसी, पंखे, टीवी सहित अन्य उपकरण जल गए। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पाकर लेखपाल रजनीश सोनकर ने मौके का जायजा लिया।

Trending Videos
महमूदाबाद के बेहटा छावनी में सिधौली मार्ग पर स्थित राकेश चंद्र कनोजिया व विमलेश मिश्रा के घर में सोमवार सुबह करीब नौ बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिर गई। इससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। राकेश चंद्र कनौजिया ने बताया कि वह अपने कमरे में टीवी देख रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ अचानक बिजली गिर गई। इससे घर में लगा एसी, सभी पंखे, टीवी और वायरिंग फुंक गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विमलेश मिश्रा ने बताया कि बिजली गिरने से उनके घर में भी लगा एसी, पंखे, टीवी सहित अन्य उपकरण जल गए। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पाकर लेखपाल रजनीश सोनकर ने मौके का जायजा लिया।