{"_id":"68c8594513b6882da10b486b","slug":"trees-are-causing-electric-shocks-to-the-wires-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140371-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पेड़ों से लग रहा बिजली के तारों को झटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पेड़ों से लग रहा बिजली के तारों को झटका
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हरगांव (सीतापुर)। लहरपुर बिजली घर से हरगांव पावर हाउस जाने वाली 33 केवीए लाइन के आसपास लगे पेड़ हरगांव क्षेत्र की बिजली सप्लाई में अड़चन बने हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार थोड़ी हवा चलने या फिर बारिश होने से पेड़ों की टहनियां हाईटेंशन लाइन को छू जाती हैं। तारों के आपस में छूने से स्पार्किंग होती है। कभी-कभी तार भी टूट जाते हैं। कई मोहल्लों में बिजली गुल हो जाती है। स्थायी समाधान न होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बीते दिनों केसरीगंज के निकट लाइन में दिक्कत होने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। विद्युत कर्मियों ने मशक्कत कर लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू की। उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइन के पास खड़े पेड़ों की शाखाएं की छंटनी हो जाए तो समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
लोकनिर्माण विभाग की रोक से योजना पर संकट
हरगांव क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के लिए ओयल से हरगांव तक बन रही नई विद्युत लाइन योजना में ब्रेक लग गया है। तत्कालीन एसडीओ विनीत वर्मा ने इस कार्य की शुरुआत कराई थी। यह लाइन ओयल से ओवरब्रिज तक बन गई है। हरगांव पावर हाउस से सुरजीपारा तक खंभे लग गए हैं लेकिन लोकनिर्माण विभाग की रोक के कारण आगे का काम नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ताओं ने जिम्मेदारों से इस लाइन का बचा हुआ काम पूरा कराने की मांग की है।

Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार थोड़ी हवा चलने या फिर बारिश होने से पेड़ों की टहनियां हाईटेंशन लाइन को छू जाती हैं। तारों के आपस में छूने से स्पार्किंग होती है। कभी-कभी तार भी टूट जाते हैं। कई मोहल्लों में बिजली गुल हो जाती है। स्थायी समाधान न होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बीते दिनों केसरीगंज के निकट लाइन में दिक्कत होने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। विद्युत कर्मियों ने मशक्कत कर लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू की। उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइन के पास खड़े पेड़ों की शाखाएं की छंटनी हो जाए तो समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
लोकनिर्माण विभाग की रोक से योजना पर संकट
हरगांव क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के लिए ओयल से हरगांव तक बन रही नई विद्युत लाइन योजना में ब्रेक लग गया है। तत्कालीन एसडीओ विनीत वर्मा ने इस कार्य की शुरुआत कराई थी। यह लाइन ओयल से ओवरब्रिज तक बन गई है। हरगांव पावर हाउस से सुरजीपारा तक खंभे लग गए हैं लेकिन लोकनिर्माण विभाग की रोक के कारण आगे का काम नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ताओं ने जिम्मेदारों से इस लाइन का बचा हुआ काम पूरा कराने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन