{"_id":"68c85994274857b9a7043088","slug":"leopard-entered-the-cowshed-caught-on-cctv-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140362-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गोशाला में घुसा तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गोशाला में घुसा तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ।
विज्ञापन
गोंदलामऊ (सीतापुर)। बसौली गांव में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की अस्थायी गोशाला में अचानक तेंदुआ घुस आया। जानवरों की आवाज सुनकर जागे प्रधान ने शोर मचाया तो तेंदुआ भाग गया। गोशाला में 127 गोवंश हैं। इनमें 14 छोटे बछड़े भी हैं। दो सप्ताह पूर्व भी तेंदुआ इसी गोशाला में घुसकर दो बछड़ों को निवाला बना चुका है।
रविवार देर रात तीन बजे गोशाला में अचानक तेंदुआ घुस गया। इस पर गोशाला में बंधे गोवंश अचानक शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर गोशाला में सो रहे प्रधान राजेश की नींद खुल गई। उन्होंने गोशाला में लगे सीसीटीवी से लिंक मोबाइल में फुटेज देखी तो उनके होश उड़ गए। तेंदुए को टहलते देख उन्होंने आननफानन गोशाला के केयरटेकर राम आसरे को जगाया।
इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से शोर मचाया। शोर सुनकर तेंदुआ गोशाला से भाग गया।
प्रधान राजेश ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व भी तेंदुआ गोशाला में घुस गया था। उसने दो बछड़ों को निवाला बना लिया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। गनीमत रही कि गोवंश बच गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

Trending Videos
रविवार देर रात तीन बजे गोशाला में अचानक तेंदुआ घुस गया। इस पर गोशाला में बंधे गोवंश अचानक शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर गोशाला में सो रहे प्रधान राजेश की नींद खुल गई। उन्होंने गोशाला में लगे सीसीटीवी से लिंक मोबाइल में फुटेज देखी तो उनके होश उड़ गए। तेंदुए को टहलते देख उन्होंने आननफानन गोशाला के केयरटेकर राम आसरे को जगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से शोर मचाया। शोर सुनकर तेंदुआ गोशाला से भाग गया।
प्रधान राजेश ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व भी तेंदुआ गोशाला में घुस गया था। उसने दो बछड़ों को निवाला बना लिया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। गनीमत रही कि गोवंश बच गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।