{"_id":"68c5c29d3d4a34e1b5054cad","slug":"five-injured-in-collision-between-car-and-pickup-sitapur-news-c-102-1-slko1037-140284-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कार और पिकअप की टक्कर में पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कार और पिकअप की टक्कर में पांच घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। अटरिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक पिकअप व कार आपस में टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से दो युवकों को चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया है।
पिसावां के जलालनगर निवासी तौहीर (25), सादिक (45), एहसान (18), तौसीफ (30) और मुज्जमिल (38) कार से लखनऊ जा रहे थे। कार तौहीर चला रहे थे। अन्य सभी कार में सो रहे थे। मनवा के पास उनकी कार एक पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से तौहीर व सादिक को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य का सीएचसी में इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Trending Videos
पिसावां के जलालनगर निवासी तौहीर (25), सादिक (45), एहसान (18), तौसीफ (30) और मुज्जमिल (38) कार से लखनऊ जा रहे थे। कार तौहीर चला रहे थे। अन्य सभी कार में सो रहे थे। मनवा के पास उनकी कार एक पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से तौहीर व सादिक को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य का सीएचसी में इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन