{"_id":"68c311e918c119ab2f0bb18b","slug":"four-trains-will-be-canceled-from-october-sitapur-news-c-102-1-slko1055-140148-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: चार ट्रेनें अक्तूबर से रहेंगी निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: चार ट्रेनें अक्तूबर से रहेंगी निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। रेलवे ट्रैक का विस्तार करने के लिए चार ट्रेनों को कुछ समय के लिए निरस्त किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड पर घाघरा घाट-चौकाघाट-बुढ़वल स्टेशन के बीच 11 किलोमीटर की तीसरी लाइन का निर्माण होना है।
इसके लिए गाड़ी संख्या 55091 व 55092 गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर सात अक्तूबर से निरस्त रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 55094 गोंडा टू गोरखपुर आठ अक्तूबर व गाड़ी संख्या 55073 गोरखपुर-बढ़नी नौ अक्तूबर से निरस्त रहेगी।

Trending Videos
इसके लिए गाड़ी संख्या 55091 व 55092 गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर सात अक्तूबर से निरस्त रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 55094 गोंडा टू गोरखपुर आठ अक्तूबर व गाड़ी संख्या 55073 गोरखपुर-बढ़नी नौ अक्तूबर से निरस्त रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन