{"_id":"68c5c2def2a201326607f878","slug":"khairabad-bypass-will-be-rejuvenated-with-rs-1380-crore-sitapur-news-c-102-1-stp1002-140263-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: खैराबाद बाईपास का 13.80 करोड़ से होगा कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: खैराबाद बाईपास का 13.80 करोड़ से होगा कायाकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
खैराबाद (सीतापुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 से बिसवां मार्ग को जोड़ने वाले खैराबाद बाईपास का कायाकल्प होगा। छह किलोमीटर सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण 13.80 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया है। स्वीकृत पत्र मिलते ही सड़क निर्माण व चौड़ीकरण की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
खैराबाद नहर बाईपास पूरी तरह से उखड़ चुका है। सात साल से राहगीरों को जोखिम उठाकर हिचकोले खाते हुए आवागमन करना पड़ रहा है। बारिश में यह सड़क नहर बन जाती है। इससे कई हादसे भी होते हैं। अमर उजाला ने इस बाईपास के निर्माण को लेकर समय-समय पर खबरों का प्रकाशन किया था। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने खबरों का संज्ञान लेकर सड़क निर्माण के प्रयास शुरू किए थे। यहां से भेजे गए प्रस्ताव को अब लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने अनुमोदित कर दिया है। लोक निर्माण विभग के एई जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्वीकृति पत्र का इंतजार है। इसके बाद डिमांड भेजी जाएगी। टेंडर के बाद दिसंबर तक कार्य शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 13.80 करोड़ रुपये की लगात से लहरपुर मार्ग मीनापुर पुलिया से असोढ़र होते हुए एनएच-30 तक छह किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। इसकी चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर की जानी है।
नहर बाईपास का निर्माण होने की खबर से ग्रामीण खुश
नहर बाईपास से सटे लालपुर निवासी मथुरा प्रसाद ने बताया कि सड़क बनने से एक बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। गर्मी में धूल गुबार घरों के अंदर तक आता है। खाना-पानी व कपड़े कुछ भी बाहर रख दें तो खराब हो जाते हैं। आवागमन में परेशानी होती है। अब इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
जाम से मिलेगी निजात
खैराबाद पुरानी बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले मो. आवेश ने बताया कि हम सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सैकड़ों दुकानदारों को अब जाम से निजात मिलेगी। जाम से दुकानदारी प्रभावित होती थी, अब रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
अमर उजाला की मेहनत रंग लाई
नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि खैराबाद नहर बाईपास के प्रस्ताव का अनुमोदन मिलने में अमर उजाला का अहम रोल है। अमर उजाला ने समय-समय पर जिम्मेदारों को जगाने का काम किया। खबरों का संज्ञान लेकर ही लोक निर्माण मंत्री से लेकर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा। कड़ी मशक्कत के बाद प्रस्ताव पास कराया है। बाईपास बनने से हजारों राहगीरों को राहत मिलेगी।

Trending Videos
खैराबाद नहर बाईपास पूरी तरह से उखड़ चुका है। सात साल से राहगीरों को जोखिम उठाकर हिचकोले खाते हुए आवागमन करना पड़ रहा है। बारिश में यह सड़क नहर बन जाती है। इससे कई हादसे भी होते हैं। अमर उजाला ने इस बाईपास के निर्माण को लेकर समय-समय पर खबरों का प्रकाशन किया था। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने खबरों का संज्ञान लेकर सड़क निर्माण के प्रयास शुरू किए थे। यहां से भेजे गए प्रस्ताव को अब लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने अनुमोदित कर दिया है। लोक निर्माण विभग के एई जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्वीकृति पत्र का इंतजार है। इसके बाद डिमांड भेजी जाएगी। टेंडर के बाद दिसंबर तक कार्य शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 13.80 करोड़ रुपये की लगात से लहरपुर मार्ग मीनापुर पुलिया से असोढ़र होते हुए एनएच-30 तक छह किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। इसकी चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर की जानी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहर बाईपास का निर्माण होने की खबर से ग्रामीण खुश
नहर बाईपास से सटे लालपुर निवासी मथुरा प्रसाद ने बताया कि सड़क बनने से एक बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। गर्मी में धूल गुबार घरों के अंदर तक आता है। खाना-पानी व कपड़े कुछ भी बाहर रख दें तो खराब हो जाते हैं। आवागमन में परेशानी होती है। अब इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
जाम से मिलेगी निजात
खैराबाद पुरानी बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले मो. आवेश ने बताया कि हम सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सैकड़ों दुकानदारों को अब जाम से निजात मिलेगी। जाम से दुकानदारी प्रभावित होती थी, अब रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
अमर उजाला की मेहनत रंग लाई
नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि खैराबाद नहर बाईपास के प्रस्ताव का अनुमोदन मिलने में अमर उजाला का अहम रोल है। अमर उजाला ने समय-समय पर जिम्मेदारों को जगाने का काम किया। खबरों का संज्ञान लेकर ही लोक निर्माण मंत्री से लेकर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा। कड़ी मशक्कत के बाद प्रस्ताव पास कराया है। बाईपास बनने से हजारों राहगीरों को राहत मिलेगी।