{"_id":"68c461ad1893807ef30c9cc3","slug":"prachi-won-in-essay-sheetu-and-ratnakar-won-in-speech-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140196-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: निबंध में प्राची, भाषण में शीतू और रत्नाकर ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: निबंध में प्राची, भाषण में शीतू और रत्नाकर ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन

पिसावां में प्रतियोगिता की विजेता को मेडल देते प्रधानाचार्य डाॅ. देवेश सिंह।
विज्ञापन
पिसावां (सीतापुर)। कस्बे के संत सूरज बाबू महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आनंद यादव ने वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों, कारणों और निवारण के उपायों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन न केवल पर्यावरण, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। गोष्ठी के दौरान वाद-विवाद, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताएं हुईं। निबंध लेखन में प्राची वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण कला प्रतियोगिता में शीतू मिश्रा और रत्नाकर दीप मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन तीनों प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य देवेश सिंह ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। इस दौरान अध्यापक उमाशंकर यादव, अरविंद सिंह, शुभम शुक्ला, दीप्ती, गरिमा मौजूद रहीं।

Trending Videos
उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन न केवल पर्यावरण, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। गोष्ठी के दौरान वाद-विवाद, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताएं हुईं। निबंध लेखन में प्राची वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण कला प्रतियोगिता में शीतू मिश्रा और रत्नाकर दीप मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन तीनों प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य देवेश सिंह ने सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। इस दौरान अध्यापक उमाशंकर यादव, अरविंद सिंह, शुभम शुक्ला, दीप्ती, गरिमा मौजूद रहीं।