{"_id":"6962a6371e7ac7977608948b","slug":"preparation-for-discussion-on-examination-will-be-completed-and-programs-will-be-held-till-23rd-january-sitapur-news-c-102-1-slko1037-147996-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: परीक्षा पर चर्चा की तैयारी पूरी 23 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: परीक्षा पर चर्चा की तैयारी पूरी 23 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सीतापुर। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में 12 जनवरी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विभाग एक जन आंदोलन की तरह मनाने जा रहा है। इसके तहत 12 से 23 जनवरी तक माध्यमिक विद्यालयों में विविध आयोजन होंगे।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा 2026 को जन आंदोलन के रूप में मनाने के निर्देश मिले हैं। इसके तहत इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती से शुरू किया जाएगा।
23 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, पराक्रम दिवस तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 से 23 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें 12 जनवरी को स्वदेशी संकल्प दौड़ व आत्मनिर्भरता के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई जाएगी। 13 जनवरी को वंदेमातरम-स्वतंत्रता का मंत्र कार्यक्रम होगा। 14 जनवरी को अवकाश रहेगा। 15 जनवरी को स्वदेशी खेल सत्र आयोजित होगा। 16 जनवरी को विद्यार्थियों द्वारा मीम बनाने की प्रतियोगिता होगी। 17 जनवरी को परीक्षा व जीवन कौशल पर नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा। 18 जनवरी को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी को छोटे वीडियो और टेस्टिमोनियल बनवाए जाएंगे। 20 जनवरी को स्टूडेंट एंकर प्रोग्राम होगा। इसके तहत विद्यार्थी व अतिथि संवाद सत्र होगा। 21 जनवरी को योग सह ध्यान सत्र होगा। इसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में विद्यार्थियों को स्वरचित कविताएं व गीतों की प्रस्तुति का मौका मिलेगा।
22 जनवरी को पोस्टर मेंकिंग होगी। अंतिम दिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर पर क्विज प्रतियोगिता होगी। यह क्विज प्रतियोगिता जिले के चिह्नित केंद्रीय या नवोदय स्कूल में होगी। प्रत्येक विद्यालय को अपने प्रत्येक दिन के आयोजन और गतिविधियों के फोटो, वीडियो आदि हैशटैग परीक्षा पे चर्चा के साथ गूगल ट्रैकर और माई जी ओ वी पोर्टल पर अपलोड भी करने होंगे।
इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्र निर्माण पर आधारित विशिष्ट रूप से निर्मित ई मॉड्यूल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
Trending Videos
सीतापुर। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में 12 जनवरी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विभाग एक जन आंदोलन की तरह मनाने जा रहा है। इसके तहत 12 से 23 जनवरी तक माध्यमिक विद्यालयों में विविध आयोजन होंगे।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा 2026 को जन आंदोलन के रूप में मनाने के निर्देश मिले हैं। इसके तहत इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती से शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, पराक्रम दिवस तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 से 23 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें 12 जनवरी को स्वदेशी संकल्प दौड़ व आत्मनिर्भरता के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई जाएगी। 13 जनवरी को वंदेमातरम-स्वतंत्रता का मंत्र कार्यक्रम होगा। 14 जनवरी को अवकाश रहेगा। 15 जनवरी को स्वदेशी खेल सत्र आयोजित होगा। 16 जनवरी को विद्यार्थियों द्वारा मीम बनाने की प्रतियोगिता होगी। 17 जनवरी को परीक्षा व जीवन कौशल पर नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा। 18 जनवरी को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी को छोटे वीडियो और टेस्टिमोनियल बनवाए जाएंगे। 20 जनवरी को स्टूडेंट एंकर प्रोग्राम होगा। इसके तहत विद्यार्थी व अतिथि संवाद सत्र होगा। 21 जनवरी को योग सह ध्यान सत्र होगा। इसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में विद्यार्थियों को स्वरचित कविताएं व गीतों की प्रस्तुति का मौका मिलेगा।
22 जनवरी को पोस्टर मेंकिंग होगी। अंतिम दिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर पर क्विज प्रतियोगिता होगी। यह क्विज प्रतियोगिता जिले के चिह्नित केंद्रीय या नवोदय स्कूल में होगी। प्रत्येक विद्यालय को अपने प्रत्येक दिन के आयोजन और गतिविधियों के फोटो, वीडियो आदि हैशटैग परीक्षा पे चर्चा के साथ गूगल ट्रैकर और माई जी ओ वी पोर्टल पर अपलोड भी करने होंगे।
इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्र निर्माण पर आधारित विशिष्ट रूप से निर्मित ई मॉड्यूल पर प्रदर्शित किया जाएगा।